इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कबाड़ से संवारा इंदौर का शहर का एक और उद्यान


पुराने टायर-ट्यूब, लकड़ी से लेकर हल्ला गाडिय़ों के पाट्र््स से गार्डन की रंगत ही बदल दी, कल होगा लोकार्पण
इंदौर। शहर में कबाड़ से उद्यान संवारने का सिलसिला जारी है। पहले पंचम की फैल और कुछ अन्य स्थानों के उद्यानों को इसी प्रकार संवारा गया था। अब स्कीम 51 के उद्यान की भी रंगत कबाड़ से बदल दी गई है। हल्ला गाडिय़ों के अनुपयोगी पाट््र्स से लेकर टायर-ट्यूब और बेकार पड़ी लकडिय़ों का उपयोग कर उससे वहां लकड़ी के फाउंटेन बना दिए गए। कल इस उद्यान का लोकार्पण होना है।


सबसे पहले नगर निगम ने यह प्रयोग पंचम की फैल क्षेत्र में किया था। वहां तो कई खटारा गाडिय़ों का गार्डन में उपयोग कर उन्हें अलग ही शक्ल दे दी गई थी और सफाई मित्रों की झाड़ू से लेकर वर्कशाप में पड़े वाहनों के पाट्र्स का बेहतर उपयोग उद्यान में किया गया था। इसी को देखते हुए स्कीम नंबर 51 पुलिस चौकी के पास बने उद्यान को भी संवारने का काम शुरू किया गया था, जो कई दिनों से जारी था। इसमें कई रहवासियों का भी सहयोग मिला और उन्होंने अपने घरों से कबाड़ उद्यान के लिए दिया। उद्यान बनकर तैयार है और वहां कई नए-नए प्रयोग किए गए हैं। वहां लकड़ी की जालियों से एक सुंदर स्थान बच्चों के खेलने के लिए तैयार किया गया है और उसे टायर-ट्यूब से आकार देकर खेल उपकरणनुमा चीजें बनाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार का प्रयोग शहर के कुछ अन्य उद्यानों में भी शुरू कराकर उन्हें भी इसी पैटर्न पर संवारने का काम किया जाएगा। निगम के अधीन अच्छी स्थिति वाले ऐसे उद्यानों का चयन किया जा रहा है, जहां इसी पैटर्न पर काम शुरू हो सके।

तोड़े गए मराठी स्कूल की लकडिय़ों का हुआ उपयोग
निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों एमजी रोड पर मराठी स्कूल को तोडऩे का काम निगम द्वारा किया गया था। वहां कला संकुल बनाने का काम चल रहा है। वहां से निकली लकडिय़ों को निगम ने स्कीम 51 के उद्यान में उपयोग में लिया। लकडिय़ों से वहां फाउंटेन बनाने के साथ-साथ बच्चों के लिए कई आकर्षक वस्तुओं का निर्माण किया गया है।

प्राचीन भैंसगाड़ी भी नजर आएगी
उद्यान का सबसे बड़ा आकर्षण योग सेंटर और प्राचीन समय में चलने वाली भैंसगाड़ी है। इस भंैसगाड़ी के माध्यम से गांवों में पानी पहुंचाने से लेकर तमाम कार्य किए जाते थे। इसी को हूबहू बनाकर उद्यान के बीचोबीच लगाया गया है। इसके अलावा लकडिय़ों से कारीगरी कर कई आकर्षक कलाकृतियां बना दी गई हैं। यहां बैठने के लिए छोटी कुर्सियों के साथ-साथ योग सेंटर भी बनाया गया है।

 

Share:

Next Post

नए मरीजों से ज्यादा अस्पताल से डिस्चार्ज

Mon Feb 8 , 2021
19 नए आए, 21 को छोड़ा इंदौर। कोरोना अस्पताल से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कल 16 नए मरीज आने के बाद अस्पताल से स्वस्थ्य हो चुके 21 मरीजों को छोड़ा गया है, यानि अब संक्रमित मरीजों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा आ रहा है। अस्पताल […]