इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए मरीजों से ज्यादा अस्पताल से डिस्चार्ज

  • 19 नए आए, 21 को छोड़ा

इंदौर। कोरोना अस्पताल से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कल 16 नए मरीज आने के बाद अस्पताल से स्वस्थ्य हो चुके 21 मरीजों को छोड़ा गया है, यानि अब संक्रमित मरीजों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा आ रहा है। अस्पताल और होम आइसोलेशन में अब मात्र 315 मरीज ही मिले हैं।
कोरोना अभी शहर से पूरी तरह गया नहीं है। ये बात स्वास्थ्य विभाग बार-बार चेता रहा है, लेकिन अधिकांश लोगों ने मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के आंकड़े भले ही कम आए, लेकिन अभी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करना बंद नहीं करना है। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए 1669 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें से 1647 सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव आए 19 मरीजों में 3 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। अगर इनमें से 3 मरीजों को घटा दिया जाए तो मात्र 16 मरीज नए आए हैं। राहत की बात यह रही कि कल भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। इससे माना जा रहा है कि कोरोना अब जानलेवा नहीं रहा है। अस्पताल में अभी कुछ मरीज ही भर्ती हैं। इन्दौर में कोरोना संक्रमित 315 मरीज हैं और इनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। विदित है कि इंदौर में अभी तक 7 लाख 96 हजार 290 सैम्पलों की जांच हो चुकी है और इसमें 57 हजार 737 मरीज पॉजिटिव निकले , जिसमें से 56 हजार 498 मरीज स्वस्थ हेा गए हैं। वहीं पिछले 10 माह में कोरेाना ेस मरीजों की मौत का आंकड़ा 924 पर पहुंच गया है।


Share:

Next Post

हुकमचंद मिल के 700 मजदूरों की तलाश जारी, 15 को आंदोलन

Mon Feb 8 , 2021
50 पेज का जवाब हाईकोर्ट में प्रस्तुत कर निगम ने देनदारी से झाड़ा पल्ला… 169 करोड़ मजदूरों के हैं अभी बकाया इंदौर। हुकमचंद मिल के मजदूर सालों से अपनी जमा पूंजी हासिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। कल भी लगभग 1400 मजदूर और उनके परिजन मिल प्रांगण में जमा हुए और बड़े आंदोलन का […]