डेस्क: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में शिलांग पुलिस (Shillong Police) लगातार कार्रवाई कर नए खुलासे कर रही है. अब इस मर्डर केस में एक और आरोपी (One More Accused) की गिरफ्तारी हुई है. शिलांग पुलिस अशोकनगर में एक व्यक्ति की तलाश में पहुंची थी. अशोकनगर के शाढ़ोरा थाना इलाके के रहने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने हत्या के आरोपी विशाल और उसके साथियों के मदद की थी. यह व्यक्ति शाढ़ोरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पहले वह किसी बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था.
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने जानकारी दी है कि राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जब इंदौर वापस आई थी, तो एक फ्लैट में रुकी थी. बल्ली उर्फ बलबीर नाम का यह शख्स उसी फ्लैट का चौकीदार था. 30 वर्षीय बल्ली वहां कारपेंटर का भी काम करता था.
फिलहाल, आरोपी बलबीर अपने खेत में मक्का की फसल बोने के लिए घर आया हुआ था. आज (रविवार, 22 जून) सुबह शिलांग पुलिस अशोकनगर आई थी. शाढ़ौरा पुलिस के सहयोग से बलबीर को अपने साथ लेकर गई. अब उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस का मानना है कि आरोपी बल्ली बहुत कुछ जानता होगा. उससे पूछताछ में कई और राज खुल सकते हैं.
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने दावा किया है कि उनकी बहन और अन्य आरोपियों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं. उन्हें अब सीधे सजा होना चाहिए. वहीं, नार्को टेस्ट को लेकर गोविंद ने कहा कि यह राजा रघुवंशी के परिवार की मांग है. वैसे तो पुलिस को सबकुछ पता चल चुका है, लेकिन अहर सरकार चाहती है कि नार्को टेस्ट हो तो वे तैयार हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved