बड़ी खबर

देश के छह राज्यों में चमगादड़ों में मिलीं निपाह के खिलाफ एंटीबॉडी, अध्ययन में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। देश (country) के दक्षिणी राज्यों (southern states) में बीते चार साल के दौरान तीन-तीन बार निपाह वायरस के मामले (nipah virus cases) सामने आए हैं। पिछले वर्ष 2021 के दौरान केरल (Kerala) में निपाह संक्रमण के मामले बढ़े लेकिन अब भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) को छह राज्यों के चमगादड़ों में एंटीबॉडी (Antibodies in bats from six states) मिली हैं। संक्रमण की चपेट में आने के बाद यह एंटीबॉडी विकसित होती हैं। हालांकि राहत की खबर है कि इनमें से किसी भी चमगादड़ में जीवित वायरस नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओड़िशा, पांडिचेरी और केरल में चमगादड़ों को पकड़ उनके रक्त नमूने लेकर जब लैब में जांच की तो करीब 20 फीसदी चमगादड़ों में निपाह वायरस से बनने वाली एंटीबॉडी की पहचान हुई।


इससे यह पता चला है कि ये हाल-फिलहाल में कभी निपाह संक्रमण से संक्रमित हुए होंगे। हालांकि किसी भी चमगादड़ में वायरस जीवित अवस्था में नहीं मिला है, लेकिन वैज्ञानिकों ने देश के प्रत्येक राज्य से निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है। इनका कहना है कि कोरोना महामारी के बाद अब भविष्य में संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि उनकी बेहतर तरीके से निगरानी की जाए ताकि यहां से संक्रमण फल-फूल के जरिए समाज तक नहीं पहुंच सके।

573 चमगादड़ों पर हुआ शोध
पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने बताया कि जनवरी से नवंबर 2019 के बीच छह राज्यों से 573 चमगादड़ों के नमूने एकत्रित किए। वहीं 255 चमगादड़ों से रक्त नमूना लेकर सीरो पॉजिटिविटी की जांच भी की गई। इसके बाद परिणामों की समीक्षा में पता चला कि 51 चमगादड़ों में निपाह वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गईं। डॉ. यादव ने बताया कि निपाह वायरस महामारी फैलने की क्षमता वाले रोगजनकों में से एक है। हालांकि प्रसार को लेकर कोरोना वायरस की तुलना में यह संक्रमण बहुत धीमा है।

भारत में निपाह संक्रमण की स्थिति
1998 से लेकर 2018 के बीच भारत, मलेशिया और बांग्लादेश में 700 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं।
2001 से 2019 के बीच भारत ने निपाह वायरस के चार-चार बार प्रसार देखा है।
2001 में पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के पहली बार मरीज मिले थे, उस दौरान मृत्युदर 74 फीसदी दर्ज की गई। साल 2007 में भी यहां बीमारी फैली और मृत्युदर 100 फीसदी तक रही।
बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, केरल और ओडिशा में अब तक कई मामले मिले हैं।

‘निपाह बेल्ट’ में तीन मामले, स्रोत का पता नहीं
मेडिकल जर्नल एल्सेवियर में प्रकाशित इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बताया कि निपाह वायरस के तीन मामले लगातार वर्षों में दक्षिणी राज्य केरल में सामने आए हैं। डॉ. प्रज्ञा यादव का कहना है कि केरल एक प्रकार से निपाह बेल्ट माना जाता है। वहां यह संक्रमण तीन इंसानों में मिला है लेकिन अब तक उसके स्त्रोत के बारे में पता नहीं चला। यह एक प्रकार से संकेत भी हो सकता है जो भविष्य को लेकर किसी बड़ी चुनौती से बचने की जानकारी दे रहा हो।

Share:

Next Post

कोरोना को संक्रामक बनाने वाली आणविक संरचना की पहचान, वायरस को जड़ से मिटाने में मिलेगी मदद

Wed Apr 6 , 2022
मंडी। दुनिया के लिए सिरदर्द बने कोरोना वायरस को संक्रामक बनाने वाली आणविक संरचना की पहचान हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के वैज्ञानिकों ने की है। इस शोध में भविष्य में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए अधिक कारगर दवा बनाने में मदद मिलेगी। शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल […]