मनोरंजन

Anupam Kher स्टारर ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग पूरी

मुंबई (Mumbai)। अनुपम खेर और नाना पाटेकर (Anupam Kher and Nana Patekar) के नेतृत्व वाली विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की ‘द वैक्सीन वॉर’ (the vaccine war) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने पर निर्माता और अभिनेता पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने कहा, द वैक्सीन वॉर किसी भी अन्य फिल्म के विपरीत है, जिसे हमने आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के तहत किया है।

साइंस थ्रिलर एक बहुत ही नई शैली है और यह एक बहुत ही कठिन शैली है लेकिन हमने फैसला किया चुनौती स्वीकार करने के लिए। मुझे लगता है कि इस फिल्म को लिखने और निर्देशित करने की इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए 100 प्रतिशत अंक विवेक को जाने चाहिए। सभी कलाकार-नाना पाटेकर, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा, गिरिजा ओक, यज्ञ तुर्लापथी और मुझे जिन वैज्ञानिक शब्दावली का उपयोग करना था, वे बहुत कठिन और कुछ ऐसी थीं, जिनके बारे में हमने जीवन में कभी नहीं सुना था। इसलिए उन्हें कहना शुरुआत में हमारे लिए एक चुनौती बन गया लेकिन एक हफ्ते के भीतर मुझे लगता है कि हम सभी ने पाया हमारे भीतर का वैज्ञानिक और हम सभी वैज्ञानिक शब्दावली बोल रहे थे जैसे कि हम उन्हें बोलते हुए पैदा हुए हों।



उन्होंने कहा, हम सभी को आत्मविश्वास से भरे वैज्ञानिकों में बदलते हुए देखना एक शानदार दृश्य था और शूटिंग खत्म होने के बाद, हम सभी केवल विज्ञान पर चर्चा कर रहे थे जो कि एक बहुत ही मजेदार बात थी क्योंकि फिल्म शुरू होने से पहले हम में से कोई भी नहीं था। विज्ञान के बारे में कोई भी एबीसी जानता था। हमारी तकनीकी टीम सबसे अधिक तनाव में थी क्योंकि इस फिल्म को बहुत अलग तरह से शूट किया गया था। तकनीकी रूप से यह एक बहुत ही अलग फिल्म है।

उल्लेखनीय है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ महामारी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत के योगदान के इर्द-गिर्द घूमती है।

Share:

Next Post

Kiara -Sidharth की शादी करवाने पर दक्षिणा पर क्‍या कहा पंडितजी ने, जानिए

Fri Feb 10 , 2023
मुंबई (Mumbai)। फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and actor Sidharth Malhotra) की शादी कराने वाले पंडितजी (Pandit ji) ने अपनी दक्षिणा को लेकर मीडिया से चर्चा की। पंडितजी ने कहा कि इन दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत (Very beautiful) है। इन दोनों के धर्म और लोगों के बारे में अच्छे […]