विदेश

वेनेजुएला में सोने की खदान में बाढ़ का पानी भरने से 12 मजदूरों की मौत

प्यूर्टो ऑर्डाज (Puerto Ordaz)। वेनेजुएला (Venezuela) में सोने की खदान में बाढ़ का पानी (flood water in gold mine) भरने के कारण 12 मजदूरों की मौत (12 laborers died) हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पीड़ितों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी वेनेजुएला के बोलिवर राज्य में एल. कैलाओ में स्थित तालावेरा खदान में भारी बारिश के कारण बुधवार को बाढ़ आ गई। बचावकर्मी शनिवार से पहले बचाव कार्य पूरा नहीं कर सके। हालांकि, बोलिवर में नागरिक सुरक्षा के सचिव एडगर कॉलिना ने कहा कि खदान के ढहने से अन्य 112 लोगों को बचाया गया है।


उन्होंने कहा कि इस हादसे में अन्य जीवित बचे लोगों या पीड़ितों की जांच के लिए अधिकारी रविवार को साइट पर लौट आए। मालूम हो कि तालावेरा खदान में सुरंगों को सोने की तलाश में अनौपचारिक खनिकों द्वारा अल्पविकसित तरीके से खोला जाता है।

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल अपने एक रिपोर्ट में कहा था कि वेनेजुएला के खनन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मानवाधिकारों का वकालत करने वाले समूहों और अन्य संगठनों ने इस क्षेत्र में चेतावनी जारी की है।

Share:

Next Post

यूक्रेनी लड़ाके रूस की सीमा तक पहुंचे, रूसी सेना ने गोले दागकर खदेड़ा

Mon Jun 5 , 2023
मॉस्को (Moscow)। यूक्रेन के लड़ाके (Ukraine fighters) रूस की सीमा (border of russia) तक पहुंचने से राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की चिंता बढ़ गई है। हालांकि रूसी सेना ने तोप से गोले दागकर यूक्रेनी लड़कों को खदड़ने में सफलता पाई। वहीं रूसी सेना ने यूक्रेनी लड़ाकों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने […]