बड़ी खबर

बिहार में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 5 युवकों को गांव से निकाला


पटना । बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले की एक ग्राम पंचायत (A Gram Panchayat) ने एक जाति विशेष के खिलाफ (Against Caste) अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने (Using Abusive Language) के आरोप में 5 युवकों (5 Youths) को 11 महीने के लिए (For 11 Months) गांव से बाहर कर दिया (Were Expelled from the Village) ।


युवकों को दोषी पाए जाने पर पंचायत सदस्यों ने सिर पर जूते लिए गांव में घुमाया और गांव से 11 माह तक तड़ीपार (बाहर) रहने का आदेश भी दिया।घटना मंगलवार को गरखा थाना क्षेत्र के मिठेपुर पंचायत में हुई, जहां एक जाति विशेष का वर्चस्व है और पंचायत सदस्य भी इसी से ताल्लुक रखते हैं। कुछ दिन पहले फेसबुक पर लाइव आने के बाद युवकों पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगा है।

संपर्क करने पर गरखा थाने के एसएचओ आरएस रावत ने कहा, “हमने युवकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के लिए गांव में पुलिस भेजी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज की है। फिलहाल जांच चल रही है।”

Share:

Next Post

दिल्ली के अस्पताल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की आजम खान से मुलाकात

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख (Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली (Delhi) के सर गंगा राम अस्पताल में (In Sir Gangaram Hospital) आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की (Meets), जहां वह भर्ती हैं। पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद […]