बड़ी खबर

दिल्ली के अस्पताल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की आजम खान से मुलाकात


नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख (Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली (Delhi) के सर गंगा राम अस्पताल में (In Sir Gangaram Hospital) आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की (Meets), जहां वह भर्ती हैं।


पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी यह पहली मुलाकात है । ढाई घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात चली, इस बैठक में बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। हालांकि खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इस मुलाकात कराने के पीछे कपिल सिब्बल का हाथ माना जा रहा है।

इस दौरान अखिलेश यादव ने मुलाकात की तस्वीर को डालकर कहा कि, हम सबकी दुआ है कि आजम साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों, वहीं पार्टी ने भी तस्वीरों को डालकर कहा कि, अखिलेश यादव जी ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर जाना वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आजम खान साहब का स्वास्थ्य जाना।

आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद से ही अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी, जिसके बाद लगातार अखिलेश यादव पर दबाब बढ़ रहा था। क्यूंकि पिछले काफी दिनों से आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी। इसलिए दोनों की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Share:

Next Post

राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी से और समय मांगा

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में (In National Herald Case) प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा तलब किए गए कांग्रेस नेता (Congress Leader)    राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जांच एजेंसी से उन्हें जांच में शामिल होने के लिए (To Join the Investigation) कुछ और समय मांगा है (Seeks More    Time) । ईडी ने सोनिया गांधी और […]