बड़ी खबर

एक कांस्टेबल ने फायरिंग कर आरपीएफ एएसआई और तीन यात्रियों की जान ले ली जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में


मुंबई-जयपुर । जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में (In the Jaipur-Mumbai Central Superfast Express Train) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल (A Constable) ने अपनी स्वचालित राइफल से (By His Automatic Rifle) फायरिंग कर (Opened Fire) आरपीएफ एएसआई और तीन यात्रियों की जान ले ली (Killed RPF ASI and Three Passengers) ।


इस घटना में मारे गए आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की पहचान राजस्थान के सवाई माधोपुर के श्यामपुरा गांव निवासी टीकाराम मीणा के रूप में हुई। वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और छह महीने बाद रिटायर होने वाले थे।

श्यामपुरा गांव के पूर्व सरपंच रामधन मीणा ने कहा, “टीकाराम के पिता का नाम रामकरण मीणा है। टीकाराम इकलौता बेटा था। वह अगले छह महीने में सेवानिवृत्त होने वाले थे। उसकी मां भूरी देवी, पत्नी बर्फी देवी, एक बेटा और बेटी हैं। बेटे का नाम दिलकुश मीणा है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बेटी पूजा की शादी हो चुकी है।”

पश्चिम रेलवे ने एक बयान जारी कर परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसमें कहा गया, “दिवंगत एएसआई के परिवार को रेलवे सुरक्षा कल्याण कोष से 15 लाख रुपये, सेवानिवृत्ति निधि से 15 लाख रुपये, अंतिम संस्कार के लिए मृतक के आश्रितों को 20,000 रुपये और बीमा योजना के तहत 65,000 रुपये दिए जाएंगे।”

Share:

Next Post

हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव, कई गाड़ियों में लगाई आग, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Mon Jul 31 , 2023
मेवात: हरियाणा (Haryana) के मेवात जिले (Mewat District) में सोमवार को शोभायात्रा (procession) के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया. इस दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस के मुताबिक, अब तक हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की […]