बड़ी खबर

हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव, कई गाड़ियों में लगाई आग, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

मेवात: हरियाणा (Haryana) के मेवात जिले (Mewat District) में सोमवार को शोभायात्रा (procession) के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया. इस दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई. पुलिस के मुताबिक, अब तक हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की खबर (news of firing) भी है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले (tear gas shells) छोड़े हैं. तनाव की स्थिति को देखते हुए नूंह में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक बंद (internet service closed till 2 august) कर दी गई है. साथ ही इलाके में धारा 144 लागू की गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात (police force deployed) किया गया है.

पुलिस के अनुसार, बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे. एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कुछ कारों में आग भी लगा दी गई. जुलूस में शामिल लोगों ने उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया. जलाभिषेक यात्रा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जुलूस के साथ पुलिस की एक टुकड़ी भी तैनात गई थी.


पुलिस ने बताया कि इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन निर्धारित संख्या अभी नहीं बताई है. कुछ दावों के मुताबिक, झड़प की वजह बल्लभगढ़ में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक कथित आपत्तिजनक वीडियो था. नूंह के थाना प्रभारी हुकम सिंह ने कहा कि इलाके में हालात स्थिर हैं.

मेवात में हुए इस पथराव के बीच मोनू मानेसर का नाम फिर चर्चा में आ गया है. बताया जा रहा है कि यह बवाल जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की वजह से हुआ है. दरअसल मोनू मानेसर ने एक वीडियो शेयर कहा था कि वो इस यात्रा के साथ मेवात आएगा. जिसको लेकर मोनू के खिलाफ मेवात के लोगों ने पहले ही प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. इस यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे.

बवाल के दौरान फायरिंग की घटना हुई है. कई सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया है. जिला प्रशासन पूरा हाई अलर्ट पर है. तकरीबन 1000 जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग भी की. घटना के बाद से नूंह शहर पूरा सुनसान है. बाजारों में ताला लगा है. इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच नूंह-होडल मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है.

Share:

Next Post

हैदराबाद के आखिरी निज़ाम मीर उस्मान अली खान के पोते प्रिंस शहामत जाह का निधन

Mon Jul 31 , 2023
हैदराबाद । हैदराबाद के आखिरी निज़ाम (Last Nizam of Hyderabad) मीर उस्मान अली खान (Mir Osman Ali Khan) के पोते (Grandson) प्रिंस शहामत जाह (Prince Shahamat Jah) का संक्षिप्त बीमारी के बाद (After Brief Illness) निधन हो गया (Passed Away) । वह 68 वर्ष के थे। रविवार शाम को उन्होंने हैदराबाद के एक अस्पताल में […]