इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिसिया कार्रवाई का विरोध टीआई को हटाने की मांग

इंदौर। सरकारी बैंक कर्मचारी दुष्यंत शर्मा के साथ लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी द्वारा की गई मारपीट तथा उसके विरुद्ध पड़ोसी द्वारा दिए गए आवेदन की जांच किए बिना ही एफ आई आर दर्ज करने का विरोध करते हुए सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने लसूड़िया थाने पर जमकर हंगामा किया और थाना प्रभारी द्वारा की गई एक तरफा कार्रवाई पर रोष जताया। संगठन के अध्यक्ष संदीप जोशी ने डीसीपी अभिषेक आनंद से मांग की है कि थाना प्रभारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी खड़े रहे उनके साथ कार्यकर्ताओं ने तीखी बहस भी की।

Share:

Next Post

कश्मीर शहीद दिवस पर उमर अब्दुल्ला को सुरक्षाबलों ने रोका, महबूबा मुफ्ती भी घर में नजरबंद

Thu Jul 13 , 2023
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज अपने घर गुफ्कार से पार्टी हेडक्वार्टर तक पैदल सफर किया और यहां पार्टी नेताओं के साथ 1931 में डोगरा शासन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर नेताओं को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि 13 जुलाई को स्टेट डे और हॉलिडे […]