इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : हरिनारायण चारी बने कमिश्नर, साथ ही राजधानी भोपाल की भी मिली जिम्मेदारी

इंदौर ।  मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर (Bhopal and Indore of Madhya Pradesh)  में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police commissioner system in Bhopal and Indore) को लागू होने के बाद नियुक्ति का दौर शुरु हो गया हैैं।  इंदौर (Indore)  के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा (Harinarayan Chari Mishra) होंगे वही मकरंद देऊस्कर (Makarand Deuskar) को भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई हैैं।  हरिनारायणचारी मिश्रा 2003 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर है और इंदौर के डीआईजी भी रह चुके है, तो वही मकरंद देऊस्कर मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी (OSD in Chief Minister’s Secretariat)  हैं।  इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।भोपाल (Bhopal) के 38 और इंदौर के 36 पुलिस थानों में कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है। कमिश्नरेट सिस्टम के तहत पुलिस कमिश्नर के अंडर दो डीआईजी लेवल के एसीपी होंगे, जो सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करेंगे। दोनों शहरों में एसपी लेवल के 8-8 डीसीपी अफसर रहेंगे।भोपाल में 10 और इंदौर में 12 एएसपी रैंक के एडिश्नल डीसीपी होंगे जो डीसीपी को रिपोर्ट करेंगे।

 

इंदौर में ये जोन होंगे-

पुलिस उपायुक्त जोन – 1– मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, आजाद नगर, तेजाजी नगर, गांधीनगर, राऊ, राजेंद्र नगर इलाके होंगे।
पुलिस उपायुक्त जोन – 2– परदेसीपुरा, एमआइजी, विजय नगर, लसूडिया, खजराना, कनाडिया, तिलक नगर इलाके होंगे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 3– कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, संयोगितागंज ,पलासिया, छोटी ग्वालटली, हीरा नगर, बाणगंगा इलाके होंगे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 4– जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा इलाके होंगे।

 

भोपाल में ये जोन होंगे-

पुलिस उपायुक्त जोन- 1– टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, ऐशबाग, स्टेशन बजरिया, हबीबगंज, शाहपुरा और अशोका गार्डन इलाके शामिल होंगे।

पुलिस उपायुक्त जोन- 2– गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा हिल्स और बागसेवनिया इलाके होंगे।

पुलिस उपायुक्त जोन- 3– कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, गौतम नगर और मंगलवारा इलाके होंगे।

पुलिस उपायुक्त जोन- 4– निशातपुरा, छोला मंदिर, गांधी नगर, बैरागढ़, खजूरी सड़क, चूनाभट्‌टी और कोलार इलाके होंगे।

 

Share:

Next Post

सर्दियों में फेंफड़ो को ऐसे रखें सुरक्षित, डाइट में शामिल करें ये खास फूड्स

Fri Dec 10 , 2021
नई दिल्‍ली। हमारे फेफड़े, सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं और जोखिम के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बढ़ता प्रदूषण (Pollution) और ग्लोबल वार्मिंग भी इस स्वास्थ्य खतरे को बढ़ा रहे हैं। अपना सर्वश्रेष्ठ महसूस करने के लिए अपने फेफड़ों को हेल्दी रखना जरूरी है। फिर भी सिगरेट के धुएं और पर्यावरण […]