इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खिलौना क्लस्टर के भूखंड आवंटन में लगा घोटाले का आरोप

  • सेवानिवृत्त जिला प्रबंधक की शिकायत आयोग के साथ प्रशासन को भी मिली, जांच शुरू, उद्योग आयुक्त ने बामनिया को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

इंदौर। खिलौना क्लस्टर में घोटाले का आरोप कल ही सेवानिवृत्त हुए लघु उद्योग विभाग के प्रबंधक पर लगे। चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन के समक्ष भी इसकी शिकायत पहुंची और जांच शुरू की गई है। वहीं उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ने श्रीमती संध्या बामनिया को अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के आदेश जारी किए। प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेशसिंह यादव ने 20 लोगों को बिना टेंडर और बिना प्रक्रिया पालन के भूखंड आवंंटन के आरोप लगाए हैं और 40 करोड़ की जमीन की बंदरबांट में 5 करोड़ का लेन-देन किया गया।


सुक्ष्म एवं लघु उद्योगमंत्री के खास बताए जा रहे प्रबंधक अजयसिंह चौहान कल सेवानिवृत्त हो गए और उन पर ये आरोप लगा कि उन्होंने आधी रात तक दफ्तर खुला रखा और खिलौना क्लस्टर के भूखंडों के ताबड़तोड़ आबंटन-पत्र जारी कर दिए। जबकि इंदौर सहित प्रदेशभर में पंचायत और नगरीय निकायों के चुनावों के चलते आचार संहिता लागू है। प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी राकेशसिंह यादव ने इस पूरे मामले में चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन को भी शिकायत सौंपी, जिसके चलते उद्योग आयोग ने कल शाम ही एक आदेश जारी कर श्रीमती संध्या बामनिया को प्रबंधक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया, ताकि प्रशासनिक व वित्तीय गतिविधि प्रभावित न हो।

अब कांग्रेस का कहना है कि खिलौना क्लस्टर के भूखंडों के साथ-साथ बीते वर्षों में प्रबंधक रहते हुए श्री चौहान ने जो घोटाले किए उन सभी की जांच करवाई जाए, क्योंकि करोड़ों रुपए का लेन-देन किया गया है। बिना ऑनलाइन टेंडर और नीलामी के ही भूखंड आबंटित कर दिए और खिलौना क्लस्टर के नाम पर 5 करोड़ की डील करते हुए 40 करोड़ की जमीन को हड़प लिया गया और शासन को भी करोड़ों के राजस्व की हानि पहुंचाई गई।

Share:

Next Post

सरकार ने Gold पर एक झटके में बढ़ाया 5% आयात शुल्‍क, अब तेजी से बढ़ेंगे दाम

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्‍ली: भारत सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी (Gold Import Duty Hike) में पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. आयात शुल्‍क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से देश में सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी होगी. सरकार ने यह कदम देश में […]