उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पाबंदी हटते ही पंचमी का कड़ाव हरकत में आया..देवासगेट पर क्रेन से उतरा

उज्जैन। कोरोना समाप्त होने के बाद सभी तरह के प्रतिबंध हट गए हैं और पिछले दो साल से होली रंगपंचमी नहीं मन रही थी जिसकी कसर इस बार निकलेगी। देवासगेट पर रंग के पानी से भरने के लिए बड़ा कड़ाव के्रन से उतर चुका है और रंगपंचमी पर उसमें होली के दीवानों को डुबाया जाएगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस बार रंगमी पंचमी 22 मार्च को होगी और इसकी तैयारी अभी से शुरु हो गई है। शहर में कई जगह कड़ाव लगाए जाते हैं तथा पानी से होली खेलने की मालवी परंपरा बहुत पुरानी है। जानकारी देते हुए अरूण वर्मा ने बताया कि देवास गेट पशु चिकित्सालय के सामने लंबे समय से रंगपंचमी उत्सव मनाया जाता है।


जहाँ पानी का कड़ाव लगाया जाता है और दिनभर आयोजन होते हैं। पानी का खाली कड़ाव जो दो साल से नहीं आया था वह आ चुका है। 2020 में भी कड़ाव लाया गया था लेकिन लॉकडाउन होने के कारण पंचमी नहीं मनी। पिछले दो वर्षों से होली का रंग फीका है लेकिन इस बार लग रहा है कि इस बार पूरे उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा। दौलतगंज, देवासगेट, कंठाल चौराहा, छत्रीचौक, निकास चौराहा, इंदिरानगर, गुदरी चौराहा, इंदौरगेट, फ्रीगंज घंटाघर, शहीद पार्क पर भी मंडलियों द्वारा पंचमी की तैयारी की जा रही है।

Share:

Next Post

देवासगेट बस स्टैण्ड पर मैजिक वाले घुस रहे हैं अंदर

Thu Mar 3 , 2022
सिटी बस वाले खड़े रहते हैं. उज्जैन। अभी देवासगेट बस स्टैण्ड से तराना तथा नानाखेड़ा बस स्टैण्ड तक के लिए कुछ सिटी बसें चल रही है। सिटी बस से पहले बस स्टैण्ड परिसर में अन्य निजी बसों की सवारियाँ पहले भरी जा रही है। इतना ही नहीं बस स्टैण्ड परिसर के अंदर टाटा मैजिक वाहन […]