विदेश

ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। बता दें कि खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की है। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर पर हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया है।


कनाडा के मंदिर को बनाया गया था निशाना
मेलबर्न से पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था। इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। इस घटना की भारत के उच्चायुक्त ने निंदा करते हुए कहा था कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

Share:

Next Post

जोशीमठ में गिराए जाएंगे असुरक्षित होटल, गृहमंत्री ने स्थिति पर बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक

Thu Jan 12 , 2023
नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले के कारण वहां के लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने का काम जारी है। भू-धंसाव के चलते स्थानीय लोग अपना घर खाली कर रहे हैं। लोग घरों से सामान निकाल रहे हैं और सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहे हैं। उधर जोशीमठ में प्रशासन […]