देश मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सरकार ने 12 IPS अफसरों के किए तबादले, यहां देखें लिस्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने चुनाव (Election) से पहले एक बार फिर शुक्रवार (6 अक्टूबर) को 12 आईपीएस अधिकारियों (ips officers) की तबादला सूची (transfer list) जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, वर्तमान में भोपाल पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात कुमार सौरभ अब उप पुलिस महिलिरीक्षक चंबल रेंज मुरैना की जिम्मेदारी संभालेंगे.

वहीं सत्येंद्र जैन अब भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात होंगे. इसके साथ ही वीरेंद्र कुमार सिंह खंडवा के पुलिस अधीक्षक होंगे. इसके अलावा मालवा के पुलिस अधीक्षक को सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल मंडला का जिम्मा मिला. जबिक, विनोद कुमार सिंह को मालवा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. राजेश त्रिपाठी अब पांढुर्ना के पुलिस अधीक्षक होंगे.


वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध इंदौर में तैनात आर.के.हिंगणकर को उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर बनाया गया है. सुनील कुमार को उप पुलिस महानिरीक्षक सागर बनाया गया. इसके साथ ही सविता सोहाने को उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज मिला. मनोज कुमार को भोपाल पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस महानिरीक्षक के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध इंदौर दिया गया. वहीं राम शरण प्रजापति को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल का जिम्मा मिला. जबकि, सुधीर कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक मैरह के पद पर तैनात किया गया.

वहीं इसी हफ्ते वर्तमान में मानव अधिकार आयोग भोपाल के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मुन्नालाल चौरसिया अब अति. पुलिस अधीक्षक मउगंज रीवा की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, अमृत वीणा, उप सेनानी ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर का जिम्मा दिया गया है. वहीं, मुकेश वैश्य अब रीवा के पुलिस अधीक्षक होंगे. अनिल पाटीदार, जो वर्तमान में गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, उन्हें बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.

Share:

Next Post

महाकाल की तर्ज पर बनेगा लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन, कैलाश विजयवर्गीय की मांग पर स्टेशन की बनेगी नई डिजाइन

Fri Oct 6 , 2023
इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) को रेलवे में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इंदौर विधानसभा क्षेत्र (Indore assembly constituency) एक से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के आह्वान पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव (Ashwin Vaishnav) शुक्रवार को लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि […]