देश राजनीति

कांग्रेस पर जमकर बरसे गुलाम नबी आजाद, PM मोदी की तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व (Congress leadership) पर भी निशाना साधा है. आजाद ने पीएम मोदी को काफी उदार बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उनकी खूब आलोचना की. अनुच्छेद 370 हो या नागरिकता संशोधन कानून (CAA) हर मुद्दे पर उन्हें घेरा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा एक स्टेट्समैन (statesman) की तरह व्यवहार किया और उसका बदला नहीं लिया.

न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर कहा कि जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी इस आघात को सहन कर सकते थे. उनमें सहनशक्ति थी, उन्हें जनता का समर्थन हासिल था और उनका सम्मान था. वर्तमान में कांग्रेस लीडरशिप का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को पूरी तरह से एक्सपोज नहीं करना चाहता हूं. मेरे कांग्रेस नेतृत्व के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आजाद ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी किताब में ये भी लिखा है कि नेहरू, इंदिरा और राजीव के समय में क्या-क्या गलत हुआ. हालांकि उन्होंने ये भी लिखा है कि वे बड़े नेता थे.


गुलाम नबी आजाद की ऑटोबायोग्राफी कल यानी 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. कांग्रेस नेता डॉ. करण सिंह दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसे रिलीज करेंगे. आजाद ने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि वो और जी23 को बीजेपी का समर्थन था. उन्होंने कहा कि ये बकवास है. अगर जी23 बीजेपी के करीब होता तो उसके लोगों को सांसद क्यों बनाया जाता? सिर्फ मैंने अलग होकर पार्टी बनाई. बाकी लोग वहीं हैं. इस तरह के आरोप ठीक नहीं हैं.

पिछले साल कांग्रेस से अलग होकर आजाद ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाई. जानकारी सामने आई है कि अपनी नई किताब में आजाद ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि जब गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को संसद में आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा की थी और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया था, तब विपक्ष धरने पर बैठा, लेकिन जयराम रमेश उस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. वर्तमान में जयराम कांग्रेस में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें राहुल गांधी का काफी करीबी माना जाता है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान में आपातकाल या मार्शल लॉ की आशंका जताई बिलावल भुट्टो ने

Tue Apr 4 , 2023
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Pakistan) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Jardari) ने फुल कोर्ट गठित नहीं होने की स्थिति में (In case of Full Court is Not Constituted) देश में (In Country) आपातकाल या मार्शल लॉ (Emergency or Martial Law) लगाने की (To Apply) आशंका जताई (Feared) । बिलावल, जो […]