जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

बाईक सवार लुटेरों ने मारपीट कर की लूट

  • मदमनहल थाने से चंद कदम पर वारदात

जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्रातंर्गत अंडरब्रिज के पास बाईक सवार दो लुटेरों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया और उनके साथ मारपीट कर मोबाईल लूटकर ले गये। आरोपियों ने अपनी बाईक का नंबर टेप से ढका हुआ था, लेकिन पीडि़त ने साहस दिखाते हुए गाड़ी का नंबर पहचान लिया। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को धर दबोचा दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि माढ़ोताल मदर टेरेसा नगर निवासी 48 वर्षीय जयकिशोर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मनीष टे्रडर्स कापी किताब कंपनी में मैनेजर है। अपने मालिक मनीष अग्रवाल के साथ मदनमहल चौक से अंडरब्रिज होते हुए रानीताल की तरफ जा रहा था।


उसी समय एक बाईक से दो अज्ञात युवक आये और उसके मालिक मनीष के हाथ में लिया हुआ कीमती मोबाईल छुड़ाने लगे। उन्होने अपना मोबाईल नहीं छोड़ा तो मारपीट कर उन्हें नीचे गिरा दिया, इसके बाद उसका एमआई कंपनी का मोबाईल उसके हाथ से छुड़ाकर भाग गये। उसने किसी तरह गाड़ी का नंबर देखा, जिसमें एमपी 20 एनडब्ल्यू-7651 लिखा हुआ था। शिकायत पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

Next Post

पंजाब चुनाव : भगवंत मान ने चन्नी के अरमानों पर फेरी ‘झाड़ू’, सिद्धू भी हुए ‘क्लीन बोल्ड’

Thu Mar 10 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस (congress) के सत्ता वापसी के अरमानों पर ‘झाड़ू’ फेर दी है। दिल्ली की सीमा के बाहर पहली बार आम आदमी पार्टी न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती दिखाई दे रही है। AAP के CM […]