देश राजनीति

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की 106 वर्षीय बुआ का निधन, व्यास नदी किनारे होगा अंतिम संस्कार

कुल्लू। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की बुआ गंगा देवी शर्मा का निधन हो गया है. कुल्लू की रहने वाली 106 वर्षीय गंगा देवी शर्मा ने अपने निवास स्थान शास्त्री नगर में आखिरी सांस ली. गंगा देवी ने सोमवार सुबह 7 बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद व्यास नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उधर, वयोवृद्ध महिला गंगा देवी शर्मा के निधन से कुल्लू में शास्त्री नगर शोक की लहर दौड़ गई है।


गौरतलब है कि जेपी नड्डा की 106 वर्षीय बुआ यहां पर अकेली रहती थी. उनकी देखभाल के लिए दो केयरटेकर मौजूद रहते थे. नड्डा का बचपन अधिकतर बुआ के घर पर ही बीता है, इसलिए वह कुल्लू को अपना दूसरा घर भी मानते हैं. अक्सर जब भी हिमाचल दौरे पर आते हैं तो बुआ के घर जरूर आते हैं. बता दें कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के बिलासरपुर जिले के रहने वाले हैं. हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें सबसे बुजुर्ग मतदाता के रूप में सम्मानित किया गया था.

Share:

Next Post

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 40 मजदूर सुरक्षित, ऑक्सीजन और पानी पाइप से पहुंचाया

Mon Nov 13 , 2023
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के ढह जाने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर सुरक्षित है और उनकी जान बचाने के लिए पाइप के जरिये ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर ने बताया, […]