बड़ी खबर

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 40 मजदूर सुरक्षित, ऑक्सीजन और पानी पाइप से पहुंचाया

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के ढह जाने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर सुरक्षित है और उनकी जान बचाने के लिए पाइप के जरिये ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर ने बताया, ‘सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं. सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है…’


मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ‘वर्तमान स्थिति यह है कि कल हमने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ संचार स्थापित किया. हम सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक गए हैं, और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है. अंदर फंसे लोगों से संचार स्थापित की जा चुकी है और वे सभी सुरक्षित हैं. हमने ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है. हम सुरंग के अंदर जाने के लिए बगल में अपना रास्ता बना रहे हैं.’

Share:

Next Post

Janhvi Kapoor रॉयल ब्लू साड़ी में खास ग्लैमरस लुक में नजर आईं

Mon Nov 13 , 2023
बॉलीवुड जगत में पिछले कुछ दिनों से दिवाली पार्टियों का दौर चल रहा है। कई कलाकार दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। इस पार्टी के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज द्वारा पहने गए अलग-अलग लुक इस समय शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसमें एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। […]