जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Drug Mafia Shekhar Sonkar के अवैध कब्जे पर फिर चला Bulldozer

  • 90 लाख का अवैध निर्माण हटाया गया, पुलिस-प्रशासन की टीम ने सुबी की कार्यवाही

जबलपुर। ड्रग माफिया व कुख्यात बदमाश शेखर सोनकर के खिलाफ एक मर्तबा फिर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी ने एक साल पूर्व हटाये गये अवैध कब्जे पर पुन: 10 लाख का निर्माण कर लिया था। जिस पर आज हनुमानताल क्षेत्र के कुख्यात बदमाश शेखर सोनकर 80 लाख कीमती जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, आरोपी को गत् दिवस ही पुलिस ने आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने बताया किकुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर के खिलाफ नशे के कारोबार सहित 30 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आर्म्स एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट के पंजीबद्ध है। जिसके द्वारा जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला सिंधी कैंप में 2 हजार वर्गफुट शासकीय नजूल की भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये है पर अनाधिकृत रूप से लगभग 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित टीन शेड केे गोदाम एवं दुकान का निर्माण किया गया था। जिसे प्रशासनिक अमले ने मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर ध्वस्त कर दिया।


30 से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज-
कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर निवासी जानकीदास मंदिर बाबा टोला के विरुद्ध थाना हनुमानताल में 28 अपराध एवं बेलबाग में 2 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आर्म्स एक्ट एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट के पंजीबद्ध हैं। कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, टूआईसी बेलबाग उप निरीक्षक केसरी नंदन राय हमराह बल के साथ तथा नगर निगम से मनीष तडके, राजू रैकवार अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

 

Share:

Next Post

गर्मियों में पुदीना खाने के हैं कई फायदे, जानिए

Sat Mar 26 , 2022
गर्मियों में पुदिना (mint in summer) सेहत के लिए बेहद लाभकारी है । गहरे हरे रंग की पत्तियों वाला पुदीना न सिर्फ आपको ठंडक का अहसास देता है, बल्कि कई स्वास्थ्य जटिलताओं (Benefits of mint) से भी आपको बचाए रखता है। इस मौसम में मेरी मम्मी हमें हर रोज अलग-अलग पकवानों में पुदीना (Mint) खिलाती […]