बड़ी खबर

अभिनेता सुशांत की हत्या या आत्महत्या थी, जल्द खुलासा करे CBI : देशमुख

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कि मैं सीबीआई से जल्द से जल्द जांच के निष्कर्षों को सबके समक्ष रखने का अनुरोध करता हूं। सुशांत को न्याय दिलाने की मुहीम सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी और फैन्स ने मांग की कि मुंबई पुलिस के बजाए सीबीआई से सुशांत मामले की तहकीकात करवाई जाए जिससे सच सामने आ सके। अब सीबीआई की जांच को शुरू हुए 5 महीने हो गए हैं, लेकिन सुशांत मामले में कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ऐसे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सवाल उठाए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि जांच शुरू हुए पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन सीबीआई ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या आत्महत्या थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून को मृत पाए गए थे। उनकी सुसाइड की खबर से हर कोई सन्न रह गया था। इस खबर से बिहार स्थित उनके घर पर हड़कंप मच गया था।

किसी को इस बात पर विश्वास पर नहीं हो रहा था कि सुशांत सिंह ने ऐसा कदम उठाया है। सुशांत के घर पर बड़ी संख्या में नेता से अभिनेता तक हर कोई पहुंचा था। सुशांत के पिता को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके बेटे मे आत्महत्या कर ली है। सुशांत के पिता ने काफी दिनों तक किसी से बात नहीं की थी और गुमशुम रहने लगे थे। सुशांत सिंह के मामा ने कहा था कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि हत्या हुई है। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर ने आत्महत्या की थी। लेकिन उनकी भी हत्या हुई थी।

Share:

Next Post

दिलीप घोष ने अफगानिस्तान से की पश्चिम बंगाल की तुलना

Sun Dec 27 , 2020
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की तुलना अफगानिस्तान से की है। राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और एक दिन पहले ही नदिया जिले के पलासी में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर […]