देश राजनीति

दिलीप घोष ने अफगानिस्तान से की पश्चिम बंगाल की तुलना

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की तुलना अफगानिस्तान से की है। राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और एक दिन पहले ही नदिया जिले के पलासी में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया। 

सुनील मंडल की गाड़ी पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले और भाजपा सांसद अर्जुन सिंह द्वारा इसका अलोकतांत्रिक तरीके से बदला लेने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भी दिलीप घोष ने राज्य प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमलोग भले मनुष्य हैं। एक सीमा से नीचे गिर कर राजनीति नहीं करते, ना ही हमें राजनीति करने के लिए किसी के दया की जरूरत है। बंगाल में कानून व्यवस्था खत्म है। यहां की हालत अफगानिस्तान से भी बदतर हो गई है।

Share:

Next Post

बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर विजयवर्गीय ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

Sun Dec 27 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और तृणमूल छोड़कर भाजपा में आने वाले सांसद सुनील मंडल पर हमले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इसके पहले जब शनिवार को कोलकाता में सुनील मंडल की गाड़ी पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं […]