मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- चेहरे पर नहीं, मुद्दों पर…

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) है। इस चुनाव में कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को सिलसिलेवार रणनीति बनाकर प्रचार-प्रसार में जुटेगी। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया विभाग (All India Congress Media Department) के अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Kheda) और प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत (Supriya Shrinate) भोपाल आए। उन्होंने यहां पर कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारी और नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद पवन खेड़ा और सुप्रीया श्रीनेत ने मीडिया को संबोधित किया। सीएम के चेहरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि 2023 का चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा चेहरे पर नहीं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार चेहरा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब एमपी सरकार खरीदी हुई नहीं होगी।

पवन खेड़ा और सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, कानून व्यवस्था और एसटी-एससी वर्ग पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे। इन मुद्दों पर 18 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में मुद्दों पर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारी शक्ति सम्मान योजना में 1500 रुपए प्रतिमाह देने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ करने का वादा अपने वचन पत्र में दिया है। इसको पूरा करने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है।


सिख दंगों को लेकर कमलनाथ पर भाजपा के आरोपों पर खेड़ा ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर है तो लेकर भाजपा नेता। नानावटी कमीशन की रिपोर्टिंग लेकर आएं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कितने लोग उसमें शामिल हुए यह भी बताएं। उन्होंने कहा कि भाजपा को आगामी चुनाव में हार दिख रही है। इसलिए मुद्दों से भटका रही है।

Share:

Next Post

ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हनुमान जी....

Tue May 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ज्येष्ठ (eldest) के महीने में पड़ने वाले मंगलवार (Tuesday) के दिन भगवान हनुमान (lord hanuman) की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है. पौराणिक कथा (mythology) कहती है कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम (lord ram) की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान (Bajrangi Hanuman) से हुई थी. इसलिए इस […]