इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गले में खराश के बाद मंत्री सिलावट को कोरोना

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में
इंदौर। कोरोना (Corona) अब नेताओं (Leaders)  और जनप्रतिनधियों को भी अपने आगोश में ले रहा है। कल भोपाल (Bhopal) में मंत्रियों (Ministers) के पॉजिटिव (Positive) आने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) को भी गले में खराश हुई। उन्होंने जब जांच करवाई तो वे पॉजिटिव (Positive) निकले। वहीं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Ranadive) की कोरोना (Corona) रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। वे भी प्रधानमंत्री (Prime Minister) की सुरक्षा में चूक को लेकर शहर में चल रहे आंदोलन में लगातार भाग ले रहे थे।


सिलावट ग्वालियर (Gwalior) में थें और वे लगातार वहां बैठकें कर रहे थे। इस बीच उन्हें गले में खराश हुई तो वे इंदौर आ गए और डॉक्टरों को चेकअप करवाया। डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी। इसके बाद कल उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उनके पुत्र नितेश सिलावट का कहना है कि उन्हें केवल गले में खराश हैं और कोई दूसरे लक्षण नहीं है। उन्हें डॉक्टर की निगरानी में आइसोलेटेड कर दिया गया है। वे 5 से 7 दिन तक आइसोलेटेड (Isolated) रहेेंगे। उनके स्टॉफ की भी जांच की जा रही है। कल शाम भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Ranadive) भी दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव आ गए। पहली बार उनमें सामान्य लक्षण थे तो उन्होंन अपने आपको आइसोलेटेड कर लिया था। हालांकि उन्हें मामूली सर्दी-खांसी हैं। गौरव लगातार बैठकों और आंदोलन में थें। उन्होंने संपर्क में आने वालों से भी जांच करवाने और सावधानी बरतने को कहा है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश अपडेट: 31 जनवरी तक स्कूल बंद, खेल गतिविधियां जारी, धार्मिक मेले नहीं

Fri Jan 14 , 2022
भोपाल। कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) की बैठक में कुछ प्रतिबंधात्मक निर्देश दिए हैं। आज से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों को 31 जनवरी तक किया बंद किया गया है। वहीं, सभी प्रकार के मेले या धार्मिक मेलों पर […]