इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा और गोपाल मंदिर पर ढांकी तिरपाल

  • प्रमुख बाजारों की दुकानों और शोरूमों के आसपास भी पन्नियां लगाईं

इन्दौर। राजबाड़ा और गोपाल मंदिर को 30 करोड़ से संवारा गया था और अब होली पर उसकी सुरक्षा के लिए पूरे हिस्से को बड़ी तिरपाल से ढांका गया है, ताकि रंगों से उसके हिस्से खराब न हो। दूसरी ओर सराफा से लेकर प्रमुख बाजारों और शोरूम के आसपास भी तिरपाल लगाने का काम शुरू हो गया है।


गेर मार्ग पर तमाम व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के लिए निगम का अमला डंटा है और सडक़ों के गड््ढे दुरुस्त किए जा रहे हैं, ताकि गेर के दौरान लोगों को परेशानी न आए। दो दिन पहले निगम कमिश्नर ने अफसरों को इस प्रकार के निर्देश दिए थे। गेर मार्ग के अंतर्गत आने वाली दुकानों और शोरूम की सुरक्षा के लिए वहां भी तिरपाल लगाने का काम चल रहा है। सराफा, गोराकुंड, मल्हारगंज, राजबाड़ा के आसपास के हिस्सों में सभी प्रमुख और बड़ी दुकानों पर तिरपाल टांग दी गई है। इसी प्रकार बीते वर्ष राजबाड़ा और गोपाल मंदिर को करोड़ों की राशि खर्च कर संवारा गया था। वहां रंगों से किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने पीली बड़ी तिरपाल ढंककर सुरक्षा के जतन किए हैं। पूरे परिसर में तिरपाल लगाने के लिए कीलें की बजाए हुक का इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि पिछली बार कीलें लगाई जाने केकारण लकडिय़ों को नुकसान पहुंचा था। अधिकारियों के मुताबिक यह सावधानी धूलेंडी पर्व से लेकर रंगपंमची तक जारी रहेगी।

Share:

Next Post

कल रिमूवल टीम और अफसरों को याद आए मनीषसिंह और देवेंद्रसिंह

Sun Mar 24 , 2024
निगम रिमूवल टीम और अफसरों की हुई बुरी तरह किरकरी, बचकर भाग रहे अधिकारी को धक्का देते रहे लोग इन्दौर। कल मारवाड़ी अग्रवाल कालोनी में कार्रवाई शुरू कर पांच मकानों को तोड़ा जा रहा था और इसी दौरान खूब हंगामा मचा। विधायक के पहुंचने के बाद तो कुछ लोगों ने रिमूवल टीम और अफसरों के […]