खेल

CWG बैडमिंटन: मिश्रित टीम इवेंट ग्रुप मैच में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया

बर्मिंघम। भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 5-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) के बैडमिंटन मिश्रित टीम इवेंट (badminton mixed team event) के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने अपने मिश्रित टीम इवेंट ग्रुप के पहले मैच में श्रीलंकाई जोड़ी सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा को 21-14, 21-9 से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।


इसके बाद दिन के दूसरे मैच में लक्ष्य सेन ने श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने के खिलाफ अपना मैच 21-18, 21-5 से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने श्रीलंका पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दिन के तीसरे मैच में महिला एकल वर्ग में आकर्षी कश्यप का सामना सुहासिनी विदानगे से हुआ। आकर्षी ने यह मैच 21-3, 21-9 से जीता।

दिन के चौथे मैच में सुमीत रेड्डी और चिराग शेट्टी ने श्रीलंका के सचिन डायस और डुमिंडु अबेविक्रमा को 21-10, 21-13 से हराकर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

इसके बाद दिन के आखिरी मैच में टेरेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने थलिनी हेंडहेवा और विदारा सुहासनी की जोड़ी को 21-18, 21-6 से हराकर भारत को 5-0 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, धवन के हाथ फिर कमान

Sun Jul 31 , 2022
-कोहली, रोहित, बुमराह, हार्दिक और पंत को आराम नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ (against Zimbabwe) होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (three match ODI series) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (Indian team announcement) कर दी है। इस […]