बड़ी खबर

ऊंट पर सवार होकर नामांकन भरना महंगा पड़ा बाप प्रत्याशी राजकुमार रोत को


बांसवाड़ा । डूंगरपुर लोकसभा सीट से (From Dungarpur Loksabha Seat) ऊंट पर सवार होकर (Rding on Camel) नामांकन भरना (Filing Nomination) बाप प्रत्याशी राजकुमार रोत को (To BAP Candidate Rajkumar Rot) महंगा पड़ा (Proved Costly) । भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि तेज गर्मी में बाप प्रत्याशी राजकुमार रोत बेज़ुबान जानवर पर सवार होकर आए जो पशु क्रूरता दर्शाता है।


भाजपा ने पशु क्रूरता करार देते हुए बाप पर जमकर हमला बोला। भाजपा का हमला और बढ़ते विरोध एवं सियासी गलियारों में चर्चाओं के बाद चुनाव आयोग को शिकायत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत को नोटिस दिया।

इसके बाद बाप पार्टी के पदाधिकारी हेमंत राणा ने नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहाकि चुनाव आयोग दवाब में काम कर रहा है। राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवार भी ऊंट पर बैठ कर नामांकन करने आए थे तो फिर अकेले राजकुमार रोत को नोटिस क्यों दिया गया।

Share:

Next Post

भाजपा के ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने

Sat Apr 6 , 2024
नई दिल्ली । भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (BJP National Vice President) वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भाजपा के ध्वजारोहण समारोह में (In the Flag Hoisting Ceremony of BJP) भाग लिया (Participated) । भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुँचकर ध्वजारोहण समारोह में भाग […]