बड़ी खबर

किसान आंदोलनः दिल्ली कूच पर आज होगा फैसला, सरकार बातचीत के लिए तैयार

नई दिल्ली (New Delhi)। पंजाब (Punjab) में शंभू व खनौरी सीमा (Shambhu and Khanauri border) पर किसान (Farmers) अपनी मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से आंदोलन (Andolan) कर रहे हैं। बुधवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति (Farmer Labor Struggle Committee) और संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) (गैर राजनीतिक) की संयुक्त बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि दिल्ली कूच (Delhi march ) का अंतिम फैसला बृहस्पतिवार को किया जाएगा।


रात 11 बजे हुआ पोस्टमार्टम
शुभकरण मौत मामले में पंजाब पुलिस ने पटियाला के पातड़ां थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। किसानों व परिजनों के राजी होने के बाद रात 11 बजे शुभकरण के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सुबह शव खनौरी सीमा ले जाया जाएगा। वहां श्रद्धांजलि देने के बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। इससे पूर्व किसान हरियाणा पुलिस व गृह मंत्री अनिल विज पर एफआईआर दर्ज नहीं होने तक शुभकरण का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े थे। उधर, किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने पंजाब व राजस्थान में प्रदर्शन किया। पंजाब में कई जगह ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

केंद्र सरकार किसानों से बातचीत को तैयार : मुंडा
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ वार्ता के लिए तैयार है। वह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) सोसाइटी की सालाना आम बैठक से इतर बोल रहे थे। बता दें कि केंद्र सरकार व किसानों के बीच अब तक चार दौर की बातचीत हो चुकी है, पर कोई समाधान नहीं निकला। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान दिल्ली मार्च पर अड़े हैं

Share:

Next Post

नफे सिंह हत्याकांड की लंदन में बैठे गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, जानें कौन है कपिल सांगवान ?

Thu Feb 29 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के वरिष्ठ नेता नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या के मामले में अब नया मोड आ गया है. जिस बात की आशंका जताई जा रही थी. वैसा ही कुछ हो गया है. लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) ने नफे सिंह […]