भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हैवानियत: भोपाल में दो दिन की मासूम बच्ची पर बीस वार कर मौत के घाट उतारा

  • पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज की शुरु की जांच

भोपाल। राजधानी में दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है। दो दिन की एक मासूम बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने छाती और गर्दन के नीचे धारदार हथियार से करीब बीस वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में शव को अयोध्या नगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
टीआई रेनू मुराब के अनुसार दो दिन की मासूम की बॉडी कल सुबह करीब 6 बजे अयोध्या नगर शिव मंदिर प्रांगण में मिली थी। बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया गया था। शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। शाम को आई शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में साफ हुआ की शव की उम्र करीब दो दिन की थी। बॉडी पर उल्टे हाथ की ओर छाती पर किसी छोटी धारदार चीज से लग-भग 15 बार गोदे जाने के निशान थे। इसी प्रकार शव पर गर्दन के निचले हिस्से में करीब पांच वार के निशान हैं। आरोपी ने मासूम को 15 से 20 वार कर मौत के घाट उतारा है। पुलिस घटना स्थल सहित आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर संदेही की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। फिलहाल आरोपी के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। घटना स्थल के आस पास रहने वाले लोगों से पुलिस बीते दिनों में प्रेग्नेंट रही महिलाओं की जानकारी जुटा रही है। टीआई का कहना है कि मासू की बॉडी पर किसी अस्पताल का टेग नहीं मिला है।

Share:

Next Post

हाथरस प्रकरण पर अखिलेश बोले, असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची

Tue Sep 29 , 2020
लखनऊ। हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार लड़की की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत को लेकर समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आखिरकार दम तोड़ […]