खेल

भारत के पास इतिहास दोहराने का मौका, 2013 में सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को चटाई थी धूल

नई दिल्ली: भारत की ए टीम श्रीलंका में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटवाया था। उधर पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री ली थी। अब 23 जुलाई रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में महामुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। लेकिन क्या आपको पता है इससे पहले भी एक बार एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ चुकी हैं। यह मौका था साल 2013 का जहां आखिरी बार भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था। उस भारतीय टीम के कप्तान थे सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की टीम में शामिल थे आज के स्टार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी।

केएल राहुल ने किया था पाकिस्तान को पस्त
साल 2013 में एमर्जिंग एशिया कप अंडर-23 फॉर्मेट में खेला गया था जिसका आयोजन सिंगापुर में हुआ था। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे सूर्यकुमार यादव और उस टीम का हिस्सा थे केएल राहुल, अक्षर पटेल और उन्मुक्त चंद जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान की टीम से था और उसकी कमान संभाल रहे थे हम्माद आजम। पर उस पाकिस्तानी टीम में भी एक से बढ़कर एक स्टार थे। पाकिस्तान की नेशनल टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम उस टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी भी थे जो इस वक्त इंटरनेशनल टीम का अहम हिस्सा हैं। हालांकि, उस फाइनल में बाबर सिर्फ 7 और रिजवान 21 रन ही बना पाए थे।


फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में सिर्फ 159 रन बनाए थे और उसकी पूरी टीम सिमट गई थी। उस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया था और 10 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र 20 रन देकर दो विकेट झटके थे। फिर बल्लेबाजी में भारत के लिए मौजूदा स्टार केएल राहुल ने कमाल किया और पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। राहुल ने ओपनिंग करते हुए नाबाद 93 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने महज 33.4 ओवर में 1 विकेट खोकर ही 160 का लक्ष्य पा लिया था। राहुल को इस फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। साल 2013 के बाद अब 10 साल बाद भारत के पास दूसरी बार यह खिताब जीतने का मौका है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आने वाले समय में टीम इंडिया के स्टार हो सकते हैं।

10 साल बाद यश धुल के पास इतिहास दोहराने का मौका
मौजूदा एमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश लगभग सभी टॉप टीमों ने कम से कम एक या दो इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया। पर भारत की पूरी युवा टीम उतरी। अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई। इस टीम ने इन सभी टीमों को पस्त किया और अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। लीग स्टेज में टीम पाकिस्तान समेत नेपाल और यूएई को हराकर आई थी। फिर सेमीफाइनल में बांग्लादेश को टीम ने मात दी। भारत की गेंदबाजी मुख्य ताकत के तौर पर उभरकर आई है और इसका उदाहरण सेमीफाइनल में भी दिखा। अब फाइनल में यश धुल की इस युवा टीम इंडिया के पास उस इतिहास को दोहराने का मौका है जिसे सूर्यकुमार यादव की टीम ने 2013 में रचा था।

Share:

Next Post

कहीं घुमने जाने की कर रहे हो प्‍लानिंग, तो यहां जाना ना भूलें

Sat Jul 22 , 2023
नई दिल्ली(New dehli) । घूमना-फिरना हर किसी को काफी पसंंद (choice) होता है। रोज की भागदौड़ (rush) और काम के लगातार बढ़ते प्रेशर (pressure) की वजह से लोग अक्सर काफी परेशान (Worried) रहने लगते हैं। ऐसे में अपने बिजी (busy) और बोरिंग (Boring) शेड्यूल से थोड़ा ब्रेक (brake) लेने के लिए लोग छुट्टियों (holidays) की […]