खेल

सीपीएल : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हराया

त्रिनिदाद। कप्तान किरोन पोलार्ड के आतिशी अर्धशतक (28 गेंदों पर 72 रन) की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग(सीपीएल) के 17वें मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हरा दिया।

इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 148 रन बनाए। ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किरोन पोलार्ड ने सिर्फ 28 गेंद पर 2 चौके और 9 छक्के की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ट्रिनबागो की इस सीपीएल सीजन लगातार छठी जीत है और बारबाडोस की चौथी हार है।

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत खराब रही और बेहद खराब रही और केवल 36 रनों के स्कोर पर उसके शीर्ष चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए,शीर्ष क्रम में केवल लेंडल सिमंस ही कुछ संघर्ष कर सके। उन्होंने 32 रन की पारी खेली।

15वें ओवर तक 77 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद ट्रिनबागो की जीत काफी मुश्किल लग रही थी लेकिन यहीं से कप्तान किरोन पोलार्ड ने सीपीएल में एक और जबरदस्त पारी खेलते हुए अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया। वो जब बैटिंग के लिए आए तो 30 गेंद पर 70 रनों की जरुरत थी और आखिर 4 ओवर में 66 रन चाहिए थे। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। पोलार्ड ने सिर्फ 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बारबाडोस के लिए जॉनसन चार्ल्स और काइले मेयर्स ने शानदार पारियां खेली। चार्ल्स ने 37 गेंद पर 47 और काइले मेयर्स ने 37 गेंद पर 42 रन बनाए। मध्यक्रम में कोरी एंडरसन और कप्तान जेसन होल्डर फ्लॉप रहे। इसके बाद एश्ने नर्स ने 9 गेंद पर 19 और राशिद खान ने 6 गेंद पर 12 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 3 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बारबाडोस ने 7 विकेट पर 148 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मार्च के बाद पहली बार इंग्लैंड के दर्शकों ने स्टेडियम में देखा फुटबॉल मैच

Sun Aug 30 , 2020
ब्राइटन। चेल्सी और ब्राइटन के बीच खेले गए प्री-सीज़न फ्रेंडली मैच को 2500 दर्शकों ने स्टेडियम में लाइव देखा। मार्च के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड के दर्शकों ने प्रीमियर लीग स्टेडियम में लाइव मैच देखा। हालांकि यह मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण लंबे […]