विदेश

नए साल में भूकंप के तेज झटके से कांपा जापान, रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली: पश्चिमी जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप के महसूस किए गए हैं. ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए हैं. इस भूकंप के आते ही सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. सूनामी की चेतावनी में लोगों से इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के तटीय इलाकों को जल्द से जल्द से छोड़ने के लिए कहा गया है. आशंका है कि इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप के नजदीक समंदर से 5 मीटर तक की लहरें आएंगी.


NHK की रिपोर्ट के मुताबिक नए साल के दिन महसूस किए गए भूकंप के झटके टोक्यो और कांटो क्षेत्र में महसूस किए गए. सुनामी की चेतावनी जारी करने के बाद इशिकावा, निगाता, टोयामा और यामागाटा प्रांतों के तटीय क्षेत्रों को जल्दी से छोड़ने का आग्रह किया, जिसके बाद 1.2 मीटर से अधिक बड़ी लहरें इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप के वाजिमा बंदरगाह तक पहुंच गईं.

Share:

Next Post

दिसम्बर रहा गर्म नववर्ष की सुबह कोहरे से लिपटी रही

Mon Jan 1 , 2024
पिछले महीने सिर्फ एक बार तापमान पहुंचा था 110 डिग्री के नीचे, जबकि पिछले साल 7 डिग्री तक दर्ज हुआ है न्यूनतम तापमान उज्जैन। इस साल ठंड का मौसम तो चल रहा है, लेकिन यह ठंड जैसा नहीं है। दिसंबर के आखिरी दिन तक सिर्फ एक बार शहर में शीतल दिन रहा। जब पारा 9.8 […]