बड़ी खबर

कैदियों के लिए जल्द ही एफएम रेडियो चैनल शुरू करेगी कानपुर जिला जेल


कानपुर (यूपी) । कानपुर जिला जेल (Kanpur District Jail) जल्द ही (Soon) कैदियों के लिए (For Prisoners) एफएम रेडियो चैनल (FM Radio Channel) शुरू करेगी (Will Start) । कैदियों को जेल से संबंधित अपडेट, उनके मामलों और दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देने यह सुविधा दी जा रही है । यह चैनल कैदियों की कविताओं और गीतों को भी प्रसारित करेगा और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव देगा। जेल के कैदी रेडियो जॉकी की भूमिका भी निभाएंगे।


जेल अधीक्षक बी.डी. पांडे ने बताया, ”अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसे लॉन्च किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि इस रेडियो चैनल के जरिए कैदियों को पता चलेगा कि दुनिया में क्या हो रहा है। उन्‍होंने कहा, “कैदियों के व्यवहार पैटर्न और जीवन स्तर में बदलाव लाने और उनकी रचनात्मकता को परखने के लिए रेडियो एफएम लॉन्च किया जा रहा है। इस पहल से कैदियों की मानसिक स्थिति में सुधार होगा। रेडियो के माध्यम से संगीत की मदद से कैदियों को जेल प्रशासन की समय सारणी और लोक अदालत के कार्यक्रम के अलावा उनके मामलों की सुनवाई के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।”

इससे उनके दिल और दिमाग से अतीत में किए गए अपराध का असर कम हो सकता है और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। यह एफएम रेडियो की तरह काम करेगा और इसकी फ्रीक्वेंसी पूरे जेल परिसर में उपलब्‍ध होगी। वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, जेल में एक सर्वेक्षण किया जा रहा है और उनके उच्चारण तथा त्रुटिहीन बातचीत को जानने के लिए उनसे हर संभव बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा, “चयनित कैदियों को देश के प्रसिद्ध रेडियो जॉकी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।”

Share:

Next Post

MP: बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार, आदिवासी युवक को मारी थी गोली

Sun Aug 13 , 2023
सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) में आदिवासी युवक (tribal youth) को गोली मारने वाले बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य (BJP MLA Ram Lallu Vaish) के बेटे विवेकानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी महिला मित्र के घर में छिपा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ […]