बड़ी खबर

कर्नाटकः PM मोदी छह दिन में करेंगे 15 रैलियां और सभाएं, बेलगावी से शुरू होगा प्रचार अभियान

नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में जीत के लिए भाजपा (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 29 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। वह छह दिनों में 12 से 15 जनसभाएं/रैलियां (15 rallies and public meetings) और रोड शो (road show) करेंगे। पीएम मोदी 28 अप्रैल, 29 अप्रैल, तीन मई, चार, छह और सात मई को प्रचार करेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) के मुताबिक, पीएम मोदी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बेलगावी से करेंगे। वह कर्नाटक के सबसे बड़े जिलों में से एक बेलगावी में चिकोडी, कित्तूर और कुडाची का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर कन्नड़ जिले का भी दौरा करेंगे। कर्नाटक ही एकमात्र दक्षिणी राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में है।


हिजाब विवाद का चुनाव पर नहीं दिखा कोई असर
कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद का चुनाव पर कोई असर नहीं दिख रहा है। 10 मई को मतदान होना है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस मुद्दे पर खास चर्चा नहीं की है। हालांकि, भाजपा ने उडुपी में मुखरता से हिजाब का विरोध करने वाले यशपाल सुवार्णा पर दांव लगाया है। उडुपी के एक सरकारी स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर जबरन कक्षाओं में बैठने से शुरू हुआ यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।

सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश देते हुए कक्षाओं में हिजाब पर पाबंदी लगाते हुए स्कूल की निर्धारित ड्रेस पहनने को कहा था। माना जा रहा था कि कर्नाटक चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनेगा। उडुपी में भाजपा के मौजूदा विधायक रघुपति भट की जगह मौका पाने वाले सुवर्णा का कहना है कि यह विवाद राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्वों ने खड़ा किया था। ये लोग नहीं चाहते कि मुस्लिम लड़कियां शिक्षित हों। पिछले विधानसभा चुनाव में उडुपी जिले में 13 सीट में 12 पर भाजपा को जीत मिली थी।

Share:

Next Post

जमींदार परिवार में जन्म, पांच बार सीएम, 13 बार विधानसभा चुनाव....रिकॉर्डधारी सीएम थे प्रकाश सिंह बादल

Wed Apr 26 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन (death) हो गया। वह 95 वर्ष के थे। बादल पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बादल के परिवार में उनके बेटे व […]