मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, अचानक मलबा गिरने से 7 मजदूर दबे, एक ने मौके पर दम तोड़ा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh,)के जबलपुर शहर में एक निर्माणाधीन (under construction)एक हजार एक सौ करोड़ के फ्लाईओवर (flyover)पर आज शनिवार (7 अक्टूबर) को बड़ा हादसा (major accident)हो गया. मदन महल स्टेशन के पास शिवाजी चौक पर नाले की शटरिंग का काम करने के दौरान अचानक ही मलबा गिर जाने से 7 मजदूर दब गए. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 6 घायल मजदूरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फ्लाईओवर देश की नामी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (NCC) द्वारा बनाया जा रहा है.


सीएसपी रितेश कुमार सिंह के मुताबिक जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान मिट्टी गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब मदन महल स्टेशन के पास शिवाजी चौक के पास फ्लाईओवर के काम के लिए चेंबर का निर्माण चल रहा था.

6 मजदूरों को बाहर निकाल लिया

गानुरी नामक मजदूर ने बताया कि अचानक मिट्टी गिरने से सात मजदूर उसमें दब गए.हादसे की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंची. रेस्क्यू करते हुए 6 मजदूरों को बाहर निकाल लिया जबकि इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. सभी मजदूर झारखंड के बाराबाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

सबसे बड़ा एलिवेटेड फ्लाईओवर है

यहां बताते चले कि बीते दिनों ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सबसे बड़े निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से का उद्घाटन भी किया था. जबलपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा 1100 करोड़ की लागत से मदनमहल क्षेत्र से दमोहनाका इलाके तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फ्लाईओवर प्रदेश का सबसे बड़ा एलिवेटेड फ्लाईओवर है. फिलहाल हादसे में घायल 6 मजदूरों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की की पड़ताल में जुट गई है

Share:

Next Post

इंदौर: भाजपा महानगर द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन का हुआ आयोजन

Sun Oct 8 , 2023
जल्द ही भारत होगा विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था – हरदीप सिंह पुरी इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इंदौर महानगर द्वारा बायपास रोड स्थित प्राईड होटल कन्वेंशन सेंटर (Pride Hotel Convention Center) में कल आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ सभी […]