इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

दो महीने से गायब था मंडल अध्यक्ष, मेंदोला ने बदल डाला

  • सोशल मीडिया पर काम न कर पाने में असमर्थता जाहिर की थी, लेकिन इस्तीफा नहीं दिया था

 

इंदौर। दो महीने से पार्टी की गतिविधियों (activities) से गायब रहने वाले एक मंडल अध्यक्ष (board president) को कल विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola)  ने हाथोहाथ बदल डाला और नए की नियुक्ति भी कर दी। बताया जा रहा है कि उक्त मंडल अध्यक्ष ने दो महीने पहले ही सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा डाल दिया था और पारिवारिक कारणों से पार्टी का काम नहीं कर पाने का हवाला दिया था।


भाजपा (B J P) में यह पहला मामला है, जब मंडल कार्यसमिति की बैठक के दौरान ही मंडल अध्यक्ष (board president)  को बदल दिया गया है और उनके स्थान पर किसी दूसरे की नियुक्ति कर दी है। इसे विधायक मेंदोला की नाराजगी से भी जोडक़र देखा जा रहा है। दरअसल संत मौनी बाबा मंडल में पार्टी की ओर से राजकुमार मालवीय की नियुक्ति की गई थी। मालवीय के बारे में बताया जाता है कि वे पार्टी में काम नहीं कर पा रहे थे और दो महीने पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी का काम करने में असमर्थता जताई थी। कल मंडल कार्यसमिति की बैठक भी थी। विधायक रमेश मेंदोला बैठक के शुभारंभ सत्र में पहुंचे थे। उन्होंने जब पूछा कि मंडल अध्यक्ष कहां हैं तो बताया गया कि वे तो कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं। इस पर मेंदोला नाराज हुए और उन्होंने मंच से ही मालवीय को मंडल अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा कर डाली। उनके स्थान पर पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिहर पांडे के पुत्र आदित्य पांडे का मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया। उन्हें अब संत मौनी बाबा मंडल की जवाबदारी दी गई है और एक्टिव रहने के लिए कहा गया है।

वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे
कल शहर की 28 तो गांव की 15 बैठकें हुईं, जिनमें तीन सत्रों में वक्ताओं ने कई जानकारी दी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि पहले सत्र में शुभारंभ के साथ-साथ दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई। दूसरे सत्र में वक्ताओं ने जनजातीय गौरव दिवस प्रस्ताव का वाचन, टंट्या मामा के कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके साथ ही ठाकरे जन्मशती वर्ष के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र में टीकाकरण पर धन्यवाद प्रस्ताव का वाचन किया गया। तय किया गया कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी वैक्सीन लगाने के अभियान में सहयोग करेंगे व जो लोग बच गए हैं उन्हें घर-घर जाकर प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।

Share:

Next Post

खजराना मंदिर में नए साल में बनेगा 6 करोड़ की लागत से भक्त सदन

Mon Dec 13 , 2021
दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा आश्रय इन्दौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में नए साल में भक्त सदन बनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसके बनने के बाद दूसरे जिलों और गांव से आने वाले श्रद्धालुओं (pilgrims) को रात्रि रुकने के लिए अब यहीं पर […]