इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

खजराना मंदिर में नए साल में बनेगा 6 करोड़ की लागत से भक्त सदन

दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा आश्रय

इन्दौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में नए साल में भक्त सदन बनाया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसके बनने के बाद दूसरे जिलों और गांव से आने वाले श्रद्धालुओं (pilgrims) को रात्रि रुकने के लिए अब यहीं पर आश्रय मिल जाएगा। सूत्रों के अनुसार खजराना गणेश मंदिर(Khajrana Ganesh Temple) परिसर में प्रशासनिक कार्यालय की बगल में खाली जमीन है, जहां पर भक्त सदन बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है। 3 मंजिला इस भवन निर्माण के लिए मंदिर (Temple)  प्रशासन द्वारा डिजाइन पहले से ही तैयार कर ली गई थी। कल मंदिर परिसर में हुई बैठक में निर्माण के लिए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। कलेक्टर ने मंदिर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि भवन बनाने के लिए तेजी से प्रयास करे। जिला प्रशासन और नगर निगम भी यही चाहता है कि मंदिर परिसर में भक्त सदन बन जाए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।


दानदाताओं से लेंगे सहयोग
भक्त सदन निर्माण के लिए दानदाताओं से सहयोग लिया जाएगा। मंदिर प्रशासन द्वारा दानदाताओं से भी अपील की गई है कि वे आगे आकर ज्यादा से ज्यादा दान दें, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। प्रयास यही है कि नए वर्ष में इसके निर्माण की नींव डाल दी जाए और साल पूरा होते-होते बनकर तैयार हो जाए।

Share:

Next Post

नवलखा लेफ्ट टर्न में बाधक पोल हटने लगे, बनेगी सडक़

Mon Dec 13 , 2021
बीस से ज्यादा पोल हटाने के काम में जुटा विद्युत मंडल का अमला इंदौर। नवलखा के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम निगम द्वारा शुरू कर दिया गया। इसी के चलते पिछले दो- तीन दिनों से विद्युत मंडल की टीमें सडक़ के हिस्से में बाधक बन रहे बिजली पोल हटाने में जुटी हैं। शहर के […]