देश

मेघालय: पुलिस की स्‍पेशल टीम को बड़ी कामयाबी, तीन आरोपी के साथ जब्‍त की 14 करोड़ की हेरोइन

रि-भोई (मेघालय)। रि-भोई जिलांतर्गत नंग्पो पुलिस थाना (police station) और बर्नीहाट पुलिस चौकी की टीम ने 14 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन आरोपितों (three accused) को गिरफ्तार किया है।


रि-भोई पुलिस अधीक्षक गिरी प्रसाद (Ri-Bhoi Superintendent of Police Giri Prasad) ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नंग्पो पुलिस थाना और बर्नीहाट पुलिस चौकी की विशेष टीम (special team) ने संयुक्त अभियान के दौरान मणिपुर (Manipur) से असम जा रही नाइट सुपर बस को शुक्रवार तड़के रोककर तलाशी ली। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत लेकर गहन पूछताछ गई, जिसके बाद बस से 158 साबुनदानी के डिब्बे बरामद किए गए। जिनमें संदिग्ध वर्जित सामग्री थी।

मौके पर प्रारंभिक जांच करने पर पता चला कि बरामद सामग्री हेरोइन है। बरामद मादक पदार्थ का वजन 1.85 किग्रा पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रशीजुद्दीन (33, मणिपुर), सद्दाम हुसैन (34, मणिपुर) और मुहम्मद इकबाल हुसैन (31, मणिपुर) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने कहा, कांग्रेस रिजेक्टेड माल से काम चला रही है, उनके पास उम्मीदवार ही नहीं है

Fri Nov 18 , 2022
कच्छ। जनशक्ति, ज्ञान शक्ति, ऊर्जा शक्ति, जल शक्ति, और रक्षा शक्ति, इन्हीं 5 शक्तियों की राह पर चलकर गुजरात विकास का मॉडल बना है। मैं जब गुजरात (Gujrat) को देखता हूं, तो तीन महापुरुष (great man) मुझे याद आते हैं। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश का गौरव बढ़ा रहे […]