उत्तर प्रदेश देश

मंच पर सीट के लिए भिड़े BJP नेता, फिर हुई ‘कुर्सी फाइट’

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी की भारत संकल्प यात्रा के दौरान बीजेपी नेता और गांव प्रधान के बीच कहा-सुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लात-घूसे चलने लगे. इस बीच गुस्साई भीड़ ने बीजेपी नेता के बेटे पर हमला कर दिया. बेटे को बचाने के लिए बीजेपी नेता ने हवा में फायरिंग कर दी, जिसकी वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच किसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया. एसपी सिटी ने बताया दोनों पक्षों को शांत करवा दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाने इलाके के देवापुर गांव में बीजेपी की भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य जगत सैनी शामिल होने पहुंचे थे. यहां मंच पर बैठने के विवाद को लेकर गांव प्रधान और बीजेपी नेता के बीच कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते बीजेपी नेता के समर्थकों और गांव प्रधान के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. बीजेपी नेता जब वापस जा रहे थे तो इस दौरान गांव प्रधान के समर्थकों ने उनके बेटे की पिटाई कर दी, जिसके बाद गुस्साए बीजेपी नेता जगत सैनी ने हवा में फायरिंग कर दी.


फायरिंग से घबराई भीड़ बीजेपी नेता और उनके बेटे को छोड़कर भाग गई. वहीं गांव प्रधान ने आरोप लगाया कि आक्रोषित बीजेपी नेता ने लोगों की भीड़ के बीच हवाई फायरिंग की. इस दौरान गोली किसी को भी लग सकती थी. फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मौक पर पहुंच कर मामले को शांत करवा दिया है. घटना का यह पूरा वीडियो संकल्प यात्रा में मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीजेपी नेता जगत सैनी ने बताया कि जब वह कार्यक्रम में शामिल होने मंच पर पहुंचे तो गांव प्रधान ने उनसे पूछा कि उन्हें वहां किसने बुलाया है? इसके बाद गांव प्रधान के समर्थकों ने बीजेपी नेता और उनके समर्थकों को मंच से उतार दिया. जब वो पंडाल से जाने लगे तो वहां मार-पीट शुरू हो गई. इस दौरान बीजेपी नेता के बेटे को कुछ लोगों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे. बीजेपी नेता के मुताबिक बेटे की जान बचाने के लिए उन्होंने अपनी लाइसेंस पिस्टल से हवा में फायरिंग कर दी. जब वो वहां से भाग रहे थे तब भी उन पर हमला करने की कोशिश की गई. फिलहाल जगत सैनी अपने बेटे का मेडिकल करवाने अस्पताल गए हैं.

भारत विकसित संकल्प यात्रा में फायरिंग की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले का संज्ञान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने लिया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है और जांच की जा रही है.

Share:

Next Post

लाल सागर को लेकर बने खाड़ी युद्ध जैसे हालात, रूस-चीन की अमेरिका को धमकी

Sun Jan 14 , 2024
नई दिल्ली: गाजा युद्ध शुरू होने के चंद दिनों बाद ही हूती ने लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले शुरू कर दिए थे. हूती को सबक सिखाने के लिए जब अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की, तो अरब में महायुद्ध का खतरा बढ़ गया. ऐसे में अरब में 1991 के […]