देश मध्‍यप्रदेश

प्रदेश में कोई भूखा और कोई भी परिवार बिना मकान के भी नहीं रहेगाः शिवराज

– राजगढ़ जिले को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात. 10 हजार से अधिक को पीएम आवास योजना में करवाया गृह प्रवेश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जनता की सेवा (Public service) और प्रदेश का विकास (development state) उनकी सरकार का एक मात्र लक्ष्य है। उनकी सरकार जनता की है और जनता की सेवा भगवान की पूजा जैसी है, मैं अपनी जनता का पुजारी हूँ। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान इसलिए चलाया गया है कि सभी पात्र नागरिकों को रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें। उनके राज में प्रदेश में कोई भूखा और कोई भी परिवार बिना मकान के भी नहीं रहेगा। चाहे सरकार को जमीन खरीदना पड़े, पर किसी भी परिवार को बिना मकान के नहीं रहने देंगे।


मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय पर 256 करोड़ रुपये लागत वाले शासकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी कराया।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना की मंच से ही पड़ताल करते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाएँ। कलेक्टर ने बताया कि अब तक 6 लाख 90 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। मुख्यमंत्री ने राजगढ़ वासियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से अब जिले में ही उत्कृष्ट उपचार मुहैया होगा और 150 बच्चों को मेडिकल की शिक्षा भी मिलेगी। कॉलेज चाहे प्राइवेट हो या सरकारी, बच्चे चाहे आरक्षित हो या अनारक्षित, यदि मेधावी हैं तो उनकी 8-10 लाख तक की फीस राज्य सरकार भरेगी।

उन्होंने राजगढ़ में बनाए गए बड़े बांधों सहित तमाम तरह के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजगढ़ आगामी 5 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से भी आगे होगा। उन्होंने किसानों से भूमि को रसायन से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील भी की। उन्होंने सिंचाई से छूट गए गाँव के किसानों को आश्वस्त किया कि पानी को रोक कर उन क्षेत्रों में भी सिंचाई का इंतजाम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार गुंडे बदमाशों और माफिया को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश में बहन-बेटियों को सभी तरह की सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने आजीविका मिशन की बहनों से कहा कि वे मन लगा कर काम करें। सरकार की मंशा है कि बहनों की महीने में 10 हजार रुपये आय हो।

उन्होंने नागरिकों को विकास के लिए संकल्प भी दिलाया और कहा कि निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के साथ नगारिक भी अपने कर्त्तव्यों का पालन करें। उन्होंने जन-सहभागिता से ग्रामीण स्वच्छता में अच्छा काम होने पर जिलेवासियों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से उज्जैन कार्यक्रम में पहुँचने और अपने घर, मंदिरों में इस दिन पूजन, हवन, भजन-कीर्तन कर सहभागी बनने का आहवान किया।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया, साथ ही कॉलेज भवन के मॉडल का अवलोकन किया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों के बीच कुछ समय बिताया और 22 दिव्यांग को ट्रायसिकल वितरित की। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन एवं स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ रुपये राशि के चेक प्रदान किए।

समारोह को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद रोडमल नागर और विधायक बापूसिंह तंवर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादन, अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में स्थापित होगी स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमाः शिवराज

Thu Sep 29 , 2022
– लता जी के नाम से इंदौर में संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय की होगी स्थापना – फिल्मी जगत की प्रख्यात तीन हस्तियां राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से अलंकृत इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार देर शाम इंदौर में सम्पन्न हुए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह (National […]