देश

पुलिस हेडक्वार्टर्स में IG-DIG समेत चार IPS कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) में भी कोरोना संक्रमण (corona infection) पहुंच चुका है। आईजी, डीआईजी (IG, DIG) समेत चार आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव (ips officer corona positive)  पाए गए हैं। सीनियर अधिकारियों के कोरोना संक्रमित ((corona infection))  होने से पुलिस मुख्‍यालय (Police Headquarters) में हड़कंप मच गया है। डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ अन्य अफसरों-कर्मचारियों की भी जांच हुई है, इनकी रिपोर्ट (Report) का इंतजार है। पुलिस लाइन (police line) में एक जनवरी को हुए कार्यक्रम (Program)  में शामिल कई अधिकारी (Officer)  और कर्मचारी अब इस सूचना के बाद अपनी कोरोना जांच कराने पहुंचे।


छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित आईएएस-आईपीएस कॉन्क्लेव रद्द –

कोरोना के लगातार मामले आने के कारण छत्तीसगढ़ में 7 से 9 जनवरी तक होने वाले आईएएस कॉन्क्लेव और 16 जनवरी को होने वाले आईपीएस कॉन्क्लेव को रद्द कर दिया गया है।

 

 

Share:

Next Post

MTNL एम्प्लॉयीज सोसाइटी बनाकर 45 निवेशकों से 4.60 करोड़ रुपये ठगे, आरोपि गिरफ्तार

Tue Jan 4 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (development Authority) (DDA) की लैंड पूलिंग पॉलिसी (pooling policy)  (LPP) के नाम पर आम जनता को ठगने के आरोप (Blame)में दो जालसाज आरोपियों (accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जॉइंट कमिश्नर (joint commissioner) छाया शर्मा […]