इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब 48 घंटे रात-दिन काम, शिवराज भी तैयारियों से संतुष्ट

  • सभी सरकारी भवनों पर भी विशेष रोशनी के निर्देश, शहरभर में दोनों आयोजनों की धूम

इंदौर। दोनों बड़े आयोजनों की तैयारियों को अब अंतिम रूप सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है। मुख्य जिम्म्मेदारी इंदौर नगर निगम द्वारा निभाई जा रही है, जिसके चलते सडक़ों के निर्माण, चौराहों के सौंदर्यीकरण से लेकर आयोजन स्थल को चकाचक कर दिया है। अब 48 घंटे रात-दिन काम चलेगा, ताकि सभी तैयारियां 6 जनवरी तक पूरी कर ली जाए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी कल शाम वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा की और अभी तक की गई तैयारियों पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

इंदौर के संभागायुक्त कार्यालय से इस कांफ्रेसिंग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी,नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में इन आयोजनों के लिए चल रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेहतर से बेहतर तैयारियां की जा रही हैं। इससे उक्त आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। इस अवसर पर आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयोजन के दौरान ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे किसी भी अतिथि को परेशानी नहीं हो।


उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन की यादों को सहेजने के लिए प्रस्तावित ग्लोबल गार्डन के संबंध में भी जानकारी ली। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर में इन आयोजनों के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे इन दोनों आयोजनों के दौरान अपने सभी सरकारी भवनों पर विशेष रूप से विद्युत साज-सज्जा करवाएं। वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के परिवीक्षाधीन आठ अधिकारी भी तैनात रहेंगे। इनमें सहायक कलेक्टर नीमच श्री सृजन वर्मा, सहायक कलेक्टर शिवपुरी श्री अरविंद कुमार शाह, सहायक कलेक्टर धार श्री शिवम प्रजापति, सहायक कलेक्टर विदिशा सुश्री अर्जना कुमारी, सहायक कलेक्टर बैतूल श्री दिव्यांशु चौधरी, सहायक कलेक्टर मण्डला श्री अर्थ जैन, सहायक कलेक्टर देवास श्री टी प्रतीक राव तथा सहायक कलेक्टर छिंदवाड़ा सुश्री वैशाली जैन शामिल हैं। वहीं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया और खामियों को ठीक करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

आजम खां को SC से झटका, UP से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग खारिज, हाईकोर्ट जाने का निर्देश

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। दरअसल, सपा नेता ने एक याचिका दायर कर सर्वोच्च न्यायालय से अपील की थी कि उनके खिलाफ यूपी में दर्ज कुछ केसों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर कर दिया जाए। कोर्ट ने उनकी इस मांग को नकारते हुए उन्हें हाईकोर्ट […]