इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट पर यात्री से जब्त मसाले चुराकर ले जाते पकड़ाए दो सफाईकर्मी

प्रतिबंधित सामान होने के कारण यात्री के बैग से निकालकर जब्त किए थे, जांच के दौरान पकड़ाए सफाईकर्मियों की पिटाई के बाद काम से निकाला

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर व्यवस्थाएं लगातार गिरती जा रही हैं। यहां एक अजीब घटना सामने आई है। एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों (security personnel) द्वारा मसाला चुराकर ले जाते दो सफाईकर्मियों को पकड़ा। इस पर सफाईकर्मियों की पिटाई के बाद उन्हें काम से निकाल दिया है।


विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 1 फरवरी की है। यहां सुबह 6.30 बजे दो बीवीजी हाउसकिपिंग कंपनी के दो सफाईकर्मी नाइट शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जा रहे थे। तभी डिपार्चर गेट (departure gate) पर रेंडम जांच के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी दिक्षीत द्वारा दोनों को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान दोनों के बैग से जीरावन और मसाले के पैकेट्स मिले। पहले तो वे इन पैकेट्स को अपना बताते रहे, लेकिन शंका होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने कबूल किया कि सिक्युरिटी होल्ड एरिया में जब्त सामान में से उन्होंने ये पैकेट्स चुराए हैं। इस पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने दोनों की पिटाई की। अधिकारियों ने बताया कि सफाईकर्मियों के नाम सन्नी और विवेक है। सन्नी कंपनी में सुपरवाइजर है।

दोनों को काम से निकाला
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि दोनों को पकडऩे के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस पर प्रबंधन ने बीवीजी कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर कंपनी ने दोनों ही कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों के बैग से जब्त किए जाने के बाद ऐसे सामान को सीजिंग रुम में रखा जाता है। संभवत: सफाईकर्मियों को सामान रखने के लिए भेजा गया होगा और उन्होंने इसे अपने बैग में रख लिया। यह भी संभावना जताई जा रही है कि पहले भी ऐसा हुआ होगा, इसलिए सीजिंग रुम में जब्त सामान और सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी चेक की जा रही है।

विमान में कई तरह के सामान प्रतिबंधित, इसलिए है मसाले पर प्रतिबंध
एयरपोर्ट से यात्रा करते वक्त विमान में कई तरह के सामान ले जाने पर प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध मेन लगेज यानी वो बैग्स जो आप चेक-इन काउंटर पर जमा कर देते हैं के लिए अलग और केबिन लगेज यानी वो बैग जो आप अपने साथ विमान में ले जाते हैं के लिए अलग हैं। ज्यादा सख्ती केबिन बैगेज को लेकर है। इसमें मसालों पर पाबंदी इसलिए है क्योंकि इनका उपयोग किसी यात्री की आंखों में झोंकने के लिए किया जा सकता है। साथ ही मसाले उड़ाए जाने से बंद विमान में यात्रियों के लिए सांस लेना मुश्किल हो सकता है। इसी तरह शराब की बॉटल, धारदार चीजें, नेलकटर, सीगरेट, तंबाकू, लाइटर जैसी चीजें भी प्रतिबंधित चीजों की श्रेणी में आती है। इन्हें मेन लगेज में ले जाया जा सकता है।

सांसद के निर्देश के बाद भी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले पर अब तक कार्रवाई नहीं
एयरपोर्ट पर बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। 4 फरवरी पहले एक सफाईकर्मी किशन खंडारे द्वारा इंदौर से उदयपुर जा रही एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। छात्रा की शिकायत पर सफाईकर्मी की पीटाई करते हुए उसे एयरपोर्ट से काम से निकाल दिया था। मामले के खुलासे के बाद सांसद शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को सफाईकर्मी के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन एयरपोर्ट डायरेक्टर या कंपनी द्वारा अब तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी एक निजी यूनिवर्सिटी में भी सफाई का काम करती है और अब वही सफाईकर्मी वहां काम कर रहा है, जिससे वहां भी छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं।

Share:

Next Post

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में शाहरुख ने लगाए 'जय श्री राम' का जयकारा, कपल के लिए मांगी ब्लेसिंग

Sun Mar 3 , 2024
मुंबई: जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. शाहरुख अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन होस्टिंग कर रहे थे. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन्हें इवेंट में मौजूद लोगों से बातचीत करते देखा जा सकता है. वीडियो में […]