इंदौर न्यूज़ (Indore News)

13 फरवरी से लगेगा दूसरा बूस्टर डोज


कार्गो सेंटर के कोल्ड स्टोरेज का दिया विकल्प
इंदौर। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 16 जनवरी को इंदौर के कोरोना वॉरियर्स को भी दिया गया और अब दूसरे 50 वॉरियर्स को आज 5 सेंटरों पर ये टीके लगाए जा रहे हैं। 28 दिन बाद 13 फरवरी से दूसरे बूस्टर डोज का टीकाकरण अभियान शुरू होगा।


इंदौर के भी 31 हजार स्वास्थ्य और सफाईकर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं। पहले दिन हालांकि 500 के बजाय 378 टीके ही लगवाए गए, क्योंकि कुछ लोगों को डर था, मगर किसी को भी रिएक्शन इंदौर में नहीं हुआ। लिहाजा उम्मीद है कि आज 500 में से अधिकांश कोरोना वॉरियर टीके लगवा लेंगे। 5 सेंटरों पर ये टीके लगाए जा रहे हैं, जिसका अभियान अगले 15-20 दिनों तक चलेगा। इसके बाद टीके लगाने का दूसरे डोज का अभियान 13 फरवरी से शुरू होगा। वहीं टीके की जो दूसरी खेप इंदौर आना है, उसके लिए एयरपोर्ट पर जो कार्गो सेंटर शुरू किया गया है, उसके कोल्ड स्टोरेज के उपयोग का भी विकल्प दिया गया है, जहां 2 से 8 डिग्री तक का तापमान बनाए रखा जा सकता है।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : चेन्नइयन और ईस्ट बंगाल की नजरें जीत पर

Mon Jan 18 , 2021
गोवा। चेन्नइयन एफसी के कोच कसाबा लाजलो का मानना है कि उनकी टीम सोमवार रात को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने अंकों में इजाफा करना चाहेगी।   चेन्नइयन पिछले सात मैचों में केवल एक ही मैच […]