देश मनोरंजन

सिंगर हार्डी संधू के साथ स्‍टेज पर बदसलूकी, लाइव इवेंट में महिला ने किया था शोषण, कहा- वह स्टेज पर चढ़ी और…

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पंजाबी (Punjabi)के पॉपुलर सिंगर हार्डी संधू को कबीर खान (Kabir Khan)की फिल्म ’83’ में देखा गया था। उनका इंडिया टूर (india tour)अगले महीने से शुरू होने वाला है। एक इंटरव्यू में हार्डी ने निजी जिंदगी (private lives)से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह छेड़छाड़ के शिकार हो चुके हैं। उनके साथ यह घटना तब हुई जब वह एक लाइव इवेंट कर रहे थे और एक महिला ने स्टेज पर उनके साथ छेड़खानी की। वह खुद भी हैरान रह गए थे और वह उसे कुछ नहीं कह पाए।


महिला ने किया शोषण

हार्डी ने ब्रूट इंडिया के साथ बात करते हुए बताया कि वह एक प्राइवेट शादी में परफॉर्म करने के लिए गए थे। परफॉर्मेंस के दौरान एक महिला ने उनका शोषण किया। महिला की उम्र 30, 40 या 45 के बीच थी। वह महिला स्टेज पर पहुंची और उनके कान चाटने लगी। वह कहते हैं, ‘मैंने उससे कहा अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा (स्टेज पर) तो दूसरे लोग भी ऐसा ही चाहेंगे यह मुश्किल हो जाएगा लेकिन वह डटी रही। वह स्टेज पर आने की जिद करने लगी। तब मैंने हार मान ली और मैंने कहा आप आ जाओ। वह आई और मेरे साथ एक गाने पर डांस करने की रिक्वेस्ट की। मैंने कहा ठीक है चलो यह करते हैं। हमने एक गाने पर डांस किया है और फिर उसने पूछा क्या मैं तुम्हें गले लगा सकती हूं तो मैंने कहा ठीक है। उसने मुझे गले लगाया और मेरे कान चाटे। अब इस बारे में सोचिए अगर यही उलट होता तो क्या होता? मैं क्या कह सकता था? ये चीजें होती हैं।’

स्टेज पर युवक ने फेंकी थी बोतल

हार्डी ने एक अन्य घटना के बारे में बताया जब वह एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे तो एक लड़के ने स्टेज पर बोतल फेकीं। जब उन्होंने वहां अधिकारियों से उसे पकड़कर इवेंट से बाहर करने के लिए कहा तो वह भाग गया। फिर उन्होंने कॉन्सर्ट बंद कर दिया क्योंकि ऐसा ही एक और व्यक्ति हंगामा कर रहा था।

काम से जुड़ी खास बातें

हार्डी को उनके गाने ‘बिजली बिजली’, ‘जोकर’ और ‘सोच’ के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्म ’83’ और ‘कोड नेम तिरंगा’ में काम किया है।

Share:

Next Post

Chauth 2023: कल करवा चौथ पर बन रहे ये दो दुर्लभ संयोग, यहां जानें पूजन का सबसे सटीक समय

Tue Oct 31 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । सनातन धर्म (eternal religion)में करवा चौथ व्रत (karva chauth fast)का बहुत महत्व है। हिंदू कैलेंडर (calendar)के अनुसार हर साल कार्तिक (Karthik)माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि (chaturthi date)को यह व्रत मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती […]