मनोरंजन

जैकलीन फर्नांडिस के लिए नवरात्र पर सुकेश रखेगा व्रत, खत लिखकर बताया दिल का हाल

मुंबई: करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ को लेटर लिखा है. इस लेटर में सुकेश ने बताया है कि वह जैकलीन और आसपास फैली नेगेटिविटी को दूर करने के लिए इस बार नवरात्रि में व्रत रखेगा. उसे विश्वास है कि मां भवानी उस पर कृपा बरसाएंगी.

सुकेश ने जैकलीन की खूबसूरती की तारिफ करते लिखा है कि दोहा इवेंट में वह (जैकलीन) बेहद खूबसूरत लग रही थी. जल्द ही दोनों एक साथ रहेंगे. दुनिया का कोई जेल मुझे तुमसे दूर नहीं कर सकता. सुकेश के मुताबिक, वह पूरे 9 दिन उपवास रखेगा. मां शक्ति की कृपा बरसेगी और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा. मां की कृपा से सब कुछ हमारे पक्ष में होगा, सत्य की जीत होगी.


सुकेश ने लेटर में लिखा है कि जल्द ही खुशियां लौटने वाली है. सच्चाई का समय आ गया है. मैं तुम्हें (जैकलीन) पागलों की तरह प्यार करता हूं. हमारे खिलाफ जो भी आरोप हैं, वह सच कभी साबित नहीं होंगे. उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चिंता न करो. मैं तुम्हारी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. मुझे पता है कि तुम मुझसे कितना प्यार करती है? मैं तुम्हारे लिए जी रहा हूं. तुम मेरी लाइफ लाइन हो.

पहले भी लिख जैकलीन लिख चुका है लेटर
हालांकि, सुकेश का जैकलीन के नाम यह कोई पहला लेटर नहीं है. इससे पहले भी वह लगभग 4 बार लेटर लिखकर जैकलीन के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर चुका है. इसी साल मार्च में भी अपने बर्थडे पर सुकेश ने ऐसा ही लेटर लिखा था. फिर अप्रैल में भी उसका एक खत मीडिया के सामने आया था. मई में उसने लेटर के जरिए बताया था कि उसके दिल में क्या चल रहा है. सुकेश हमेशा दावा करता रहा है कि वह जैकलीन के साथ प्यार में था. इस दौरान उसने कई महंगे गिफ्ट भी दिए थे. सुकेश का जैकलीन के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हुए थे.

Share:

Next Post

आज 14 अक्टूबर को लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं

Sat Oct 14 , 2023
नई दिल्ली। विज्ञान की दृष्टि से तो सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) एक महत्वपूर्ण घटना है ही, साथ ही धार्मिक दृष्टि से भी यह घटना विशेष महत्व रखती है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) निकलती है, जिसका प्रभाव हमारे व्यक्ति के ऊपर भी पड़ सकता है। हालांकि यह […]