देश राजनीति

तेज प्रताप को आया ऐसा गुस्सा कि युवक को दिया जोर का धक्का

पटना (Patna)। बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के गुस्से का वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल 22 अगस्त को गोपालगंज गए तेज प्रताप यादव ने आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।


मीडिया खबरों की माने तो युवक RJD कार्यकर्ता सुमंत यादव बताया जा रहा है, किन्‍तु तेज प्रताप को इतना गुस्सा क्यों आया कि उन्होने सुमंत यादव का गला दबाने की कोशिश की इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का ये गुस्सा वायरल हो गया है।



आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने माता पिता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के साथ 2 दिन के दौरे पर गोपालगंज गए हुए थे।

Share:

Next Post

बिहार सरकार में मंत्री जी का अजीब बयान, बोले- चंद्र देवता की कृपा हुई, तब चंद्रयान वहां पहुंचा

Fri Aug 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । तेज प्रताप (Tej Pratap) ने कहा कि अच्छी बात है चंद्रयान (chandrayaan) वहां पहुंच गया। भगवान की बड़ी कृपा (Courtesy) रही। चंद्र देव जो हैं, उनकी कृपा थी कि चंद्रयान वहां पहुंचा (reached up) और अगर उनकी कृपा नहीं होती तो चंद्रयान वहां नहीं पहुंचता। चंद्रयान 3 की सफलता पर […]