देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कोरोनाः तीसरी लहर से निपटने में मप्र की व्यवस्थाओं को केंद्र ने सराहा

– प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक में दी जानकारी

भोपाल। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की समीक्षा बैठक में सराहा गया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में वर्चुअली शामिल होकर कोरना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गये प्रबंधों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कुल 8 हजार 606 कोरोना के एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 70 हजार के लगभग जांचें की जा रही हैं। कुल संक्रमितों में से 96 प्रतिशत होम आइसोलेशन में हैं और केवल 4 प्रतिशत संक्रमित ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं। अस्पतालों में उपचार की पर्याप्त व्यवस्थाएँ की गई हैं। अस्पतालों में 29 हजार 428 ऑक्सीजन सपोर्टेड 19 हजार 552 सामान्य और 12 हजार 712 आईसीयू, एचडीयू बेड्स हैं। प्रदेश में 204 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये हैं। सभी प्लांट्स क्रियाशील है। प्रदेश के अस्पतालों में 16 हजार 289 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रदेश में ऑक्सीजन पूर्ति की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः कक्षा एक से 8वीं तक प्रतिबंध लगाने का निर्णय बाद में : शिवराज

Tue Jan 11 , 2022
– मुख्यमंत्री ने की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा, कहा- जनता की जिंदगी की सुरक्षा सर्वोपरि भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा (review of corona control) करते हुए कहा कि जनता की जिंदगी की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए हम कोई कसर नहीं […]