देश

घरवाले ने किया दूर, कमलेश ने पालतू कुत्ते संग लगायी फांसी

छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) की विश्वनाथ कॉलोनी (Vishwanath Colony)  में रहने वाले 38 वर्षीय कमलेश मशीही (Kamlesh Mashi)  ने अपने पालतू कुत्ते (pet dog)  के साथ देर रात फांसी (Execute) लगा ली। प्रेम (Love)  के नाम पर इस आत्महत्या (suicide) में कमलेश मशीही (Kamlesh Mashi) की तो मौत (Death)  हो गई जबकि उनका पालतू कुत्ता (pet dog) बच गया। छतरपुर (Chhatarpur) की विश्वनाथ कॉलोनी (Vishwanath Colony) के वॉर्ड नंबर-2 (Ward No-2) में रहने वाले 38 वर्षीय कमलेश मशीही (Kamlesh Mashi)  ने एक कुत्ता पाला था, जिसे वह बहुत प्यार करते थे। कमलेश (Kamlesh) का यह कुत्ता कई बार उनकी बुजुर्ग माँ शांति को काट चुका था, जिस वजह से उनकी माँ काफी परेशान थीं। कमलेश की मां बार-बार कमलेश को कहती थीं कि वह कुत्ते को कहीं दूसरी जगह छोड़ आए। मां की बात पर कमलेश का कहना था कि अगर यह कुत्ता कहीं जाएगा तो वह मर जाएगा और उसके बिना नहीं रह पाएगा।


कुत्ते की बच गई जान
बीती रात भी जब कमलेश की मां और उनके बड़े भाई सुनील कुमार ने कुत्ते को किसी अन्य जगह छोड़ने के लिए कहा तो उसने परिवार के लोगों से खुदकुशी करने की बात कही। सभी ने उसकी बात को मजाक में लिया लेकिन कुछ देर बाद परिवार के लोगों को कमलेश अपने कुत्ते के साथ फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। घटना में कुत्ते की जान तो बच गई लेकिन कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई सुनील मशीही ने बताया कि जिस समय कमलेश ने फांसी लगाई उस समय वह शराब के नशे में था हालांकि वह अपने कुत्ते से बहुत प्यार करता था। वहीं सम्बंधित मामले में एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मृतक शराब के नशे में था, आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कि जाएगी।

               

Share:

Next Post

उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय को मिला नैक से सर्वोच्च ए+ ग्रेड

Wed Dec 29 , 2021
उज्जैन । उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय ने नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रीडिएशन काउंसिल (National Assessment and Accreditation Council) (नैक) में सर्वोच्च ग्रेड ए+ अर्जित करने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने प्रदेश के […]